नई दिल्ली। JAN DHAN ACCOUNT Benefits: ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री जनधन योजना (PRADHAN MANTRI JAN-DHAN YOJANA) की शुरुआत की गई जोकि अपने उद्देश्य पर खरा भी उतर रही है। इस योजना के तहत जीरो बैलेंस पर गरीब परिवारों के खाते खोले गए थे जिनका पहले कभी कोई खाता नहीं था। अभी हाल फिलहाल में इन खातों में 285 करोड़ रुपये जमा कराए गए हैं।
इस योजना के तहत खुलने वाले खातों के कारण बैंकों में इनका लेन-देन भी बढ़ने लगा, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था भी मजबूत हो रही है। अब हाल ये हो गया है कि जीरो बैलेंस वाले खातों की संख्या में भी कमी आने लगी है। क्योंकि दिखती सी बात है कि जब ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत होगी तो जीरो बैलेंस वाले खातों में कमी आनी लाजमी है। एक समाचार के अनुसार झारखंड के जिला गढ़वा में 8 लाख लोगों का जनधन योजना के तहत खाता खोला गया था लेकिन अब वो जीरो बैलेंस वाले खाते घटकर मात्र 7.66 फीसदी ही रह गए। PRADHAN MANTRI JAN-DHAN YOJANA
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री जनधन योजना के खातों की शुरूआत 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी। जनधन योजना के तहत जीरो बैलेंस पर 7 लाख 76 हजार 379 लोगों का खाता खोला गया था, जिनमें ग्रामीण क्षेत्र के 6 लाख दो हजार 413 तथा शहरी क्षेत्र के एक लाख 49 हजार 861 खाते खोले गए। इनमें ज्यादातर खाता खुलवाने वाली महिलाएं थी जिनमें बीते 9 सालों में 4 लाख 15 हजार 239 खाते खोले गए हैं।
दूसरी ओर विभिन्न बैंकों में कुल 3 लाख 61 हजार 82 पुरुषों के जनधन योजना के तहत खाते खोले गए। एक समाचार पत्र के अनुसार जीरो बैलेंस वाले खातों में लेनदेन बढ़ने के कारण जनधन योजना के खातों में कमी आई है। बता दें कि लेकिन उनमें से अब मात्र 59 हजार 497 खाते ही रह गए हैं जो जीरो बैलेंस पर खुले हैं। JAN DHAN ACCOUNT
यह भी पढ़ें:– PM Modi to Meet ISRO Scientists: चंद्रयान-3 के ‘चांदों’ से मिलकर भावुक हुए मोदी