गड़बड़झाला। हिसार में वायदा कारोबार व आर मनी डॉट कॉम के नाम पर धोखाधड़ी का मामला पहुंचा सीएम दरबार
- हिसार के दो बैंकों में होता था लेन-देन
हिसार(सच कहूँ न्यूज)। वायदा कारोबार की नामी कंपनी आर मनी डॉट कॉम के नाम पर हिसार में खाता खुलवा कर करोड़ों का फर्जीवाड़ा उजागर होेने का मामला सामने आया है। सीएम विंडो में शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच आरंभ कर दी है। अब पुलिस इस कंपनी के रिकॉर्ड से लेकर पैसे के लेन-देन का रिकॉर्ड खंगालने में जुटी है। मुख्यमंत्री के नाम दी शिकायत में गांव हरिकोट निवासी राममेहर सिंह व अशोक कुमार पुत्र प्रहलाद सिंह नामक दो भाइयों के अनुसार कैमरी रोड पर वायदा कारोबार करने वाले सतीश कुमार यादव नामक व्यक्ति ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर वायदा कारोबार की बड़ी कंपनी आर मनी डॉट कॉम के नाम पर उनसे 35 लाख से अधिक रुपये ठग लिए।
कंपनी के रिकॉर्ड से लेकर पैसे के लेन-देन का हिसाब खंगालने
में जुटी पुलिस
अशोक कुमार के अनुसार जब उन्होंने सतीश कुमार यादव से अपने पैसे वापस मांगे तो वह लंबे समय तक टालता रहा। कभी नोटबंदी तो कभी बाजार में मंदी के नाम पर वह इन दोनों भाइयों को टरकाता रहा। बाद में अशोक व राममेहर ने इस कंपनी की वैबसाईट से फोन नंबर लेकर कंपनी के अधिकारियों से अपने पैसों की बात की तो उन्हें पता चला कि हिसार में उनका कोई कार्यालय ही नहीं है ओर साथ ही शिकायतकर्ता भाईयों का इस कंपनी में कभी कोई खाता खुला ही नहीं है। हालांकि इन दोनों भाईयों के खातों से आर मनी डॉट कॉम के नाम की कंपनी के खाते में लाखों का लेन-देन स्पष्ट रुप से दिख रहा है। इसी प्रकार हिसार शहर में तीस से अधिक लोगों से मोटा लेन-देन हुआ है।
विश्वास जमाने के लिए एकाउंट या चैक से करते थे लेन-देन
प्राथमिक जांच में भले ही सब कुछ फर्जी हो, मगर लोगों का विश्वास जीतने के लिए सतीश यादव व उसकी टीम के सदस्य लोगों से पैसों का लेन-देन एकाउंट से सीधे ट्रासफर व चैक के माध्यम से करते थे। वे लोगों को अपने आप को आर मनी डॉट कॉम कंपंनी के अधिकारी बता कर अपना उसी कंपनी के नाम पर चैक लेते थे या नगद राशि खाते में ट्रासफर करवाते थे। इस मामले में बड़ा पेच यह है कि खाते से निकली रकम आर मनी डॉट कॉम के नाम तो ट्रासफर तो जरुर हो जाती थी, मगर यह रकम असली कंपनी की बजाय हिसार में बनी फर्जी कपंनी के खातों में चली जाती थी।
सोसायटी से लेकर सब फर्जी
मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों की माने तो सतीश कुमार व उसके तीन साथियों ने लोगों को धोखा देने के लिए आर मनी डॉट कॉम के नाम से (वायदा कारोबारी कंपनी के नाम जैसी ही फर्म बना कर बैंक में खाता खुलवाया हुआ है। साथ ही वे जिस यूनाईटेड मल्टी स्टेट के्रडिट कॉ-आप्रेटिव सोसायटी लिमिटेड नामक फर्म के नाम पर हिसार में अपना कारोबार कर रहे हंै, वो भी हिसार जिले में कही भी पंजीकृत नहीं है। यह नाम जयपुर की एक सोसायटी का है। जिसे हिसार में गलत तरीके से उपयोग किया जा रहा है। इसका भी हिसार से कोई लेना-देना नहीं है। जयपुर की इस फर्म ने भी अपनी शिकायत जयपुर पुलिस को दे दी है।
हिसार के बैंकों में खुले हैं फर्जी कंपनी के एकाउंट
मामले की तह तक जाने के बाद पता चला कि आर मनी डॉट कॉम के नाम पर सतीश यादव ने एक कंपनी बना कर हिसार शहर में इस नाम से दो एकाउंट खुलवा रखे हंै, जबकि कंपनी कह रही है कि उनकी हिसार में कोई ब्रांच या कार्यालय नहीं है। यह फर्जीवाड़ा उजागर होते ही इस कंपनी में पैसे लगाने वाले लोगों में हड़कंप मच गया है। सूत्रों की माने तो इस कंपनी के नाम पर ही अकेले हिसार शहर में सात से दस करोड़ का कारोबार हुआ है। हिसार शहर में इस फर्जी कंपनी के कैमरी रोड स्थित ओबीसी बैंक व डाबड़ा चौक बंधन बैंक में खाते हैं।
हर रोज हो रहा है मोटा लेन-देन
भले ही इस फर्जीवाड़े की शिकायत मुख्यमंत्री दरबार तक पहुंच गई हो, और पुलिस जांच के लाख दांवे कर रही हो, उसके बावजूद भी इस फर्जी कंपनी के खातों में हर रोज लाखों का लेन-देन हो रहा है। यदि मामले में तत्परता दर्शाते हुए इस कंपनी के खातों से पैसों की निकासी पर रोक लगाई जाए तो इस फर्जीवाड़े पर कुछ हद तक लगाम लगाई जा सकती थी, मगर पुलिस विभाग का इस दिशा में कोई ध्यान ही नहीं है। बैंक अधिकारी की माने तो विगत दस दिनों में इस फर्जी कंपनी के खाते से पैसों की मोटी निकासी हो रही है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।