-
आमजन को और अधिक ढीली करनी पड़ रही जेब
-
गृहिणियों के रसोई का बजट बिगड़ा
भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। एक तरफ जहां बारिश से फसलों को नुक्सान हो रहा है। वहीं दूसरी तरफ सब्जियां भी अपने तेवर दिखाने लगी हैं। जिससे आमजन की जेब पर असर पड़ रहा है। बरसाती मौसम की वजह से सब्जियों के दाम अब दोगुने हो चले हैं। ग्राहक सब्जी खरीदते समय हिचकिचा रहे हैं। पहले टमाटर 30 रुपए प्रतिकिलो बिक रहा था, लेकिन भिवानी में पिछले 3-4 दिनों से हुई बारिश ने रसोई का बजट बिगाड़ दिया है तथा टमाटर अब दोगुना होकर 60 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है तथा प्याज लगभग 25 से 30 रुपए किलो बिक रहा है। सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि बरसात का मौसम होने के कारण प्याज व टमाटर को स्टॉक करके रखा जाता है। यही कारण है कि सब्जियों के दाम में बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने बताया कि हर सब्जी के दाम दोगुने हो चले हैं। उनका कहना है कि दामों में बढ़ोतरी होने की वजह से दुकानदारी पर भी असर पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें:– मामला : गांव हंजीरा व जोड़कियां ग्राम पंचायत के फंड दुरुपयोग का आरोप
ग्राहकों का कहना है कि गरीब से गरीब आदमी की जरूरत आलू, प्याज, टमाटर रोजमर्रा की सब्जी भी महंगी हो गई हैं। उनका कहना था कि सरकार आँखें मूंदे बैठी है तथा महंगाई आसमान छू रही है, आमजन की जेब पर असर पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि सब्जी के दाम दोगुने हो गए हैं, 60 रुपये प्रति पाव के हिसाब से मटर बिक रही है। उन्होंने कहा कि सरकार को इस बारे में सोचना चाहिए और महंगाई को कंट्रोल करना चाहिए।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।