अनूपगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। पिछले दिनों आए तूफान और ओलावृष्टि (Hailstorm) से खराब हुई फसलों के मुआवजा देने की मांग को लेकर जनप्रतिनिधि शनिवार को जिला कलेक्टर अवधेश मीणा के सरकारी आवास पर खराब हुई फसलों को लेकर पहुंच गए और मुआवजे की मांग करने लगे। मुहावजे की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। ओलावृष्टि से जिले की बांडा, 22 पीटीडी, 23 पीटीडी और 30 अपीडी सहित अन्य क्षेत्रों में फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। ज्ञापन देते समय गंगानगर जिला प्रमुख कुलदीप इंदौरा, रायसिंहनगर विधायक सोहनलाल नायक, कांग्रेस नेता हेतराम सिंगाठिया, प्रधान पति गोपाल डागला सहित अन्य किसान मौजूद रहे। Anupgarh News
फसल खराबे का अधिकारियों द्वारा किया गया निरीक्षण | Anupgarh News
जिले के रायसिंहनगर क्षेत्र में 19 अप्रैल को आए आंधी तूफान और ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। फसलों को हुए नुकसान के सर्वे हेतु राजेंद्र सिंह चौधरी तहसीलदार रायसिंहनगर, मनजीत सिंह नायब तसीलदार समेजा कोठी व हरबंश सिंह सहायक निदेशक कृषि विस्तार रायसिंहनगर द्वारा प्रभावित स्थानो पर सयुंक्त निरीक्षण किया गया और प्रभावित किसानो को खराबे से सम्बंधित फार्म भर कर जमा करवाने की हिदायत दी गई। Anupgarh News
B.Ed Admission 2024: आईआईटी-एनआईटी से बीएड करेंगे 12वीं के विद्यार्थी, प्रदेश में 350 सीट