रोड़ी में 10 एकड़ में फसल जली, ट्रैक्टर भी आया चपेट में

Sirsa News
रोड़ी में 10 एकड़ में फसल जली, ट्रैक्टर भी आया चपेट में

ओढां (सच कहूँ/राजू)। कस्बा रोड़ी में जटाना रोड पर खेतों में शनिवार दोपहर हुई आगजनी की घटना में 10 एकड़ गेहूं की फसल जल गई। इस घटना में एक ट्रैक्टर भी आग की चपेट में आ गया। सूचना के बाद बड़ी संख्या में किसान व पुलिस मौके पर पहुंची। इस आगजनी में किसानों ने तत्परता दिखाते हुए आग को आगे बढ़ने से रोका। आगजनी के गैस एजेंसी का गोदाम भी था, अगर किसान तत्परता न दिखाते तो आग गैस एजेंसी की तरफ बढ़ सकती थी। तकरीबन एक घंटे की मशक्कत के बाद दमकल की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। आगजनी का कारण शॉर्ट सर्किट का होना बताया जा रहा है। इस आगजनी में किसान बूटा सिंह, गमदूर सिंह व मंदर सिंह आदि की करीब 10 एकड़ गेहूं की फसल जल कर राख हो गई तो वहीं खेत में खड़ा करनेल सिंह का ट्रैक्टर भी आग की भेट चढ गया। Sirsa News

Delhi: मुस्तफाबाद हादसे पर मोहन बिष्ट ने किया बड़ा खुलासा!