बहराइच (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश में बहराइच के सुजौली क्षेत्र में कतर्नियाघाट रेंज में मगरमच्छ के हमले में एक किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया है। वन्यजीव प्रभाग के कतर्नियाघाट रेंज अंतर्गत सदर बीट के ग्राम पंचायत चहलवा के मजरा निषाद नगर गांव निवासी सुभाष का पुत्र धूनी (12) रविवार देर शाम अपने पिता के साथ पास के सरयू नहर पर स्थित साप्ताहिक बाजार चमन चौराहा गया हुआ था। खरीददारी कर घर वापस लौटते समय वह शौच के लिए नहर के किनारे गया तभी नहर के किनारे बैठे एक विशालकाय मगरमच्छ ने उसपर हमला कर दिया । किशोर के चीखने चिल्लाने पर आसपास के लोग मदद को दौड़े तबतक मगरमच्छ किशोर का दाहिना पैर जबड़े में दबोचकर पानी में खींचने लगा।
कैसे हुआ हादसा
बेबस पिता व ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत से संघर्ष करते हुए उसे मगरमच्छ के चंगुल से छुड़ाया लेकिन तब तक मगरमच्छ किशोर का दाहिना पैर पूरी तरह से चबा चुका था । ग्रामीण आननफानन में उसे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सुजौली ले गए जहाँ से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोतीपुर के लिए रेफर कर दिया गया । ग्रामीणों के मुताबिक किशोर का पैर पूरी तरह से मगरमच्छ चबा चुका है । प्रभागीय वनाधिकारी आकाशदीप बधावन ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई है वह घटना स्थल व पीड़ित परिवार से मिलने वन क्षेत्राधिकारी रामकुमार और वन कर्मियों के साथ पहुच रहे हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।