CRM Jat College Hisar: गेस्ट टीचर हटाने को लेकर क्लास में बेसुध होकर गिरी इंग्लिश टीचर, प्राचार्य बोली- बर्खास्त हो चुकी, आयी क्यों

CRM-Jat-College-Hisar

हिसार। जिले के सीआरएम जाट कॉलेज की प्रिंसिपल और इंग्लिश की (CRM Jat College) गेस्ट टीचर के बीच बहस का विडियो वायरल हुआ है। जानकारी अनुसार गेस्ट टीचर ज्योति क्लास में बच्चों को पढ़ा रही थी। इस बीच प्रिंसिपल नीलम लांबा वहां आई और टीचर ज्योति को क्लास छोड़ने के लिए कहने लगी। दोनों में इस बात को लेकर तीखी नोकझोंक हुई। जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। कहासुनी के बीच गेस्ट टीचर तबीयत खराब होने से बेहोश होकर गिर गई, जिनकी नाजुक हालत को देखते हुए स्टूडेंट्स ने उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती करवाया।

प्रिंसीपल ने पुलिस में शिकायत देने की चेतावनी दी | CRM Jat College

वायरल वीडियो में प्रिंसिपल व गेस्ट टीचर बहस करती दिखाई दे रही हंै। इस दौरान टीचर प्रिंसिपल को क्लास से जाने के लिए कह रही हैं, वही दूसरी तरफ प्रिंसिपल टीचर को क्लास से बाहर आने के लिए बोल रही है। ऐसे में प्रिंसिपल ने कहा कि अगर आप क्लास को पढ़ाना नही छोड़ेंगी तो आपके खिलाफ पुलिस में शिकायत देनी पड़ेगी।

बर्खास्त की जा चुकी हैं टीचर

प्रिंसिपल ने बताया कि ज्योति नाम की गेस्ट टीचर जो कि कालेज में इंग्लिश की टीचर हैं, उसे 15 अप्रैल को बर्खास्त किया जा चुका है। सोमवार सुबह वह बिना बताए कॉलेज पढ़ाने के लिए आ गई। इसलिए वो क्लास में जाकर ज्योति को मिलने गई थी। प्रिंसीपल ने ज्योति को कहा कि जब आपको टर्मिनेट कर दिया गया है तो आप कालेज में पढ़ाने के लिए क्यों आई हो। बस इसी पर दोनों के बीच बहस होने लगी।

ज्योति ने किया प्रिंसिपल के कोरोना पॉजिटिव होने का दावा

गेस्ट टीचर ज्योति ने दावा किया है कि प्रिंसिपल नीलम लांबा कोरोना पॉजिटिव है। बावजूद इसके वो कालेज में आ रही हंै। जोकि सरासर गलत है। इस बारे में प्रिंसिपल नीलम लांबा का कहना है कि इस बारे में कोई सूचना स्वास्थ्य विभाग द्वारा उन्हें नहीं मिली है। ये सिर्फ अफवाह फैलाई जा रही है। ज्योति ने बताया कि वह करीब 8 सालों से कॉलेज में पढ़ा रही हैं, 15 अप्रैल को एक क्लर्क ने उन्हे एक पत्र के माध्यम से बताया गया कि आपको गेस्ट टीचर के पद से हटाया गया है। टीचर ने बताया कि बिना किसी नोटिस व बिना कारण से एक दम से नोटिस निकाल कर उसे रिलीव कर दिया। वहीं कालेज प्रशासन द्वारा गेस्ट टीचरों को हटाने के फैसले को लेकर हाई कोर्ट से स्टे लिया हुआ है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।