Gangster Arrested: पुलिस टीम पर फायरिंग करने वाला ताजपुरिया टिल्लू गैंग का गैंगस्टर गिरफ्तार

Hanumangarh News
Criminal Arrested: पुलिस टीम पर फायरिंग करने वाला ताजपुरिया टिल्लू गैंग का गैंगस्टर गिरफ्तार

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। टिब्बी थाना पुलिस ने गांव साबुआना रोही में पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने वाले दिल्ली की टिल्लू ताजपुरिया गैंग (Tajpuria Tillu Gang) के सदस्य को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी सागर उर्फ शंकर पुत्र मनोज उर्फ मोज्जी निवासी लाठ पीएस गोहाना जिला सोनीपत हरियाणा 13 मई को पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से घायल हो गया था। टिब्बी पुलिस थाना प्रभारी एसआई जगदीश प्रसाद पाण्डर ने बताया कि थाना में दर्ज मुकदमा नम्बर 211/2024 धारा 307, 353, 186 भादंसं व 3/25, 27 आम्र्स एक्ट में वांछित आरोपी सागर उर्फ शंकर को गिरफ्तार किया गया है। Hanumangarh News

आरोपी सागर उर्फ शंकर शातिर अपराधी है जो दिल्ली की आपराधिक गैंग टिल्लू ताजपुरिया से जुड़ा हुआ है। वह नई दिल्ली के अलीपुर पुलिस थाना क्षेत्र में हुई गैंगवार में हुई तरुण नामक व्यक्ति की हत्या के प्रकरण में वांछित अपराधी है। उसकी तलाश क्राइम ब्रांच दिल्ली व एजीटीएफ राजस्थान की ओर से की जा रही थी। तलाश के दौरान आरोपी सागर उर्फ शंकर के हरियाणा व राजस्थान की सीमा पर हनुमानगढ़ जिले में छिपे होने की जानकारी प्राप्त होने पर 13 मई को क्राइम ब्रांच दिल्ली व जिला विशेष दल हनुमानगढ़ ने टिब्बी थाना क्षेत्र के गांव साबुआना के नजदीक आरोपी सागर उर्फ शंकर को पकडऩा चाहा तो उसने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी जो पुलिस पार्टी के बुलेट प्रुफ जैकेट पर लगी।

विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करवाया था

बचाव में पुलिस पार्टी ने भी आरोपी की तरफ फायर किए तो एक गोली आरोपी सागर उर्फ शंकर के बाएं पैर में लगी। इसके बाद पुलिस पार्टी ने आरोपी को काबू कर इलाज के लिए हनुमानगढ़ टाउन के महात्मा गांधी स्मृति राजकीय जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया। एनडीआर क्राइम ब्रांच दिल्ली के पुलिस निरीक्षक विनोद यादव ने टिब्बी पुलिस थाना में आरोपी के खिलाफ पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायर करने व राजकार्य में बाधा डालने इत्यादि सम्बन्धित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करवाया था। Hanumangarh News

अनुसंधान के दौरान इलाज के बाद आरोपी सागर उर्फ शंकर को अस्पताल से डिस्चार्ज करने पर बुधवार रात्रि को गिरफ्तार किया गया। मुकदमे में आरोपी से अग्रिम अनुसंधान जारी है। पुलिस टीम में थाना प्रभारी जगदीश प्रसाद पाण्डर, हैड कांस्टेबल दिनेश कुमार, कांस्टेबल श्रवण कुमार व रमेश कुमार शामिल रहे। Hanumangarh News

PM Modi on CAA: पीएम मोदी ने INDIA गठबंधन को दी चुनौती ‘कोई माई का लाल पैदा हुआ है जो…&#…