मीरापुर (सच कहूं/कोमल प्रजापति)। Miranpur News: मीरापुर पुलिस व बदमाशो की मुठभेड में एक बदमाश घायल हो गया तथा उसका दूसरा साथी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बदमाशो के कब्जे से पुलिस ने एक बाईक, एक तमन्चा, एक चाकू, दो जिंदा व दो खोखा कारतूस तथा बदमाशो की निशानदेही पर 10 चोरी के टायर बरामद किये हैं। पुलिस ने पकडे गये बदमाशो के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। Miranpur News
मीरापुर पुलिस डिगडेरा रोड इंडेन गैस एजेन्सी के पास रजवाहे की पुलिया पर चेकिंग कर रही थी उसी दौरान कुतुबपुर झाल की तरफ से एक मोटर साईकिल आती दिखाई दी। पुलिस ने उन्हे रोकने का प्रयास किया तो मोटर साईकिल सवार दो व्यक्ति अपनी मोटर साईकिल को वापस मोडकर भागने लगे तथा जान से मारने की नियत से बदमाशो ने पुलिस पर फायर कर दिया जवाबी कार्यवाही में पुलिस ने भी बदमाशो पर फायर किया तो एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। घायल बदमाश ने पूछताछ में अपना नाम इरफान पुत्र मीर हसन निवासी ग्राम शाहपुर थाना गंगोह जिला सहारनपुर बताया गया। पुलिस ने बदमाश से एक तमचा 315 बोर व दो खोखा व दो जिंदा कारतूस बरामद किया।
बदमाश के दूसरे साथी को भी पुलिस ने पकड लिया जिसने अपना नाम आशू उर्फ आस मोहम्मद पुत्र साकिब निवासी बेगी नाजर थाना गगोह जिला सहारनपुर बताया। पुलिस ने उसके कब्जे से एक चाकू तथा एक चोरी की मोटरसाईकिल बरामद की। पकडे गये बदमाश आशु उर्फ आस मौहम्मद की निशादेही पर मुर्तजा के घेर ग्राम नथनमल थाना गंगोह जनपद सहारनपुर से मीरापुर से चोरी हुए 06 टायर व ककरौली से चोरी हुए 04 टायर की बरामद किये गये। सूचना पाकर देर रात क्षेत्राधिकारी यतेन्द्र नागर भी मौके पर पहंुच गये तथा घटना की जानकारी की। उन्होने बताया कि पकडे गये बदमाशो पर थाना मीरापुर, रामराज, ककरौली आदि थानो में डेढ दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस ने पकडे गये बदमाशो के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है। Miranpur News
यह भी पढ़ें:– फाजिल्का में बोरवेल में गिरा बच्चा, डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों ने सुरक्षित निकाला बाहर