पुलिस ने मात्र 3 घंटे में सुलझाई हत्या की गुत्थी, हत्यारोपी काबू
सच कहूँ/राजू, ओढां। गांव जंडवाला जटान में खेत में बने कोठे में सो रहे एक मजदूर युवक की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। सूचना के बाद ओढां पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। इस घटना को पुलिस ने चंद घंटों में ही सुलझाते हुए हत्यारे को काबू कर लिया। पंजाब के गांव नाथपुरा निवासी जगसीर सिंह की पत्नी जसपाल कौर अपने लड़के मंजीत सिंह व दीपा सिंह तथा लड़की के साथ गांव जंडवाला जटान निवासी दर्शन सिंह के खेत में नरमा चुगाई के लिए आई हुई थी। जबकि उनके ही परिवार का करीब 28 वर्षीय युवक जितेंद्र भी उनके साथ ही आया था। उक्त सभी लोग दर्शन सिंह के खेत में बने कोठे में ही रहते थे। बीती रविवार रात्रि करीब 2 बजे अज्ञात व्यक्ति ने सो रहे जितेंद्र के गले पर कुल्हाड़ी से वार कर उसकी निर्मम हत्या कर दी। सूचना पाकर ओढां थाना प्रभारी काशीराम बैनीवाल ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया।
मात्र 3 घंटे में सुलझाई गुत्थी
इस मर्डर को ओढां पुलिस ने मात्र 3 घंटे में ही सुलझाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इस गुत्थी को चंद घंटोंं में सुलझाने पर लोगों ने पुलिस की सराहना की। पुलिस को घटनास्थल के हालात देखकर शुरू से ही कुछ संदेह था। जब इस मामले में जब पुलिस ने मंजीत, उसके भाई दीपा सिंह, मां जसपाल कौर व बहन से अलग-अलग पूछताछ की तो वे अपने ही ब्यानों में उलझते नजर आए। उक्त लोगों ने पुलिस को गुमराह करने की पूरी कोशिश की, लेकिन वे पुलिस की जांच के आगे टिक न सके। पुलिस ने जब मंजीत पर सख्ती दिखाई तो उसने जितेंद्र की हत्या कर स्वीकार कर लिया। बताया जा रहा है कि उक्त लोग गांव जलालआना से 9 दिन पूर्व गांव जंडवाला जटान में आए थे।
बहन पर थी गलत नजर
सामने आया है कि मृतक जितेंद्र मंजीत सिंह की बहन पर गलत निगाह रखता था। इस बात का पता मंजीत सिंह को लगा तो उसने जितेंद्र को सबक सिखाने का प्लान बना लिया। रविवार रात्रि सभी लोग सो गए तो करीब 2 बजे मंजीत सिंह ने कुल्हाड़ा उठाया और सो रहे जितेंद्र के गले पर ताबड़तोड़ 3 वार किए। जिसके बाद जितेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद मां व बेटा-बेटी तीनों ने झूठी कहानी बनाई, लेकिन उनका झूठ ज्यादा देर तक पुलिस के सामने नहीं टिक सका।
पुलिस ने मृतक के भाई शेरबाज सिंह के ब्यान पर हत्या का मुकदमा दर्ज हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा। आरोपी से वारदात में प्रयुक्त हथियार बरामद किया जाएगा।
काशीराम बैनीवाल, थाना प्रभारी (ओढां)।