मोबाइल फोन भी छीना, तीन जने नामजद
हनुमानगढ़। मिट्टी डलवाने के रुपए नहीं देने की बात को लेकर पिता-पुत्रों ने मिलकर युवक को पीट दिया। साथ ही मोबाइल फोन छीन लिया। मामला जिले के संगरिया थाना क्षेत्र के गांव नुकेरा का है। संगरिया पुलिस थाना में युवक की ओर से पिता-पुत्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। जानकारी के अनुसार कृष्ण कुमार (30) पुत्र साहबराम जाट निवासी वार्ड 4, गांव नुकेरा ने मुकदमा दर्ज करवाया कि वह अपने गांव के ही राजेन्द्र कुमार के घर काम करता है।
क्या है मामला
रविवार शाम करीब 6 बजे वह राजेन्द्र कुमार के घर से अपने घर जा रहा था। जब वह बच्चन कुमार के घर के पास से गुजर रहा था। तब बच्चन कुमार पुत्र पूर्णराम, संदीप, राजेश पुत्र बच्चन कुमार आए और उसे पकड़ लिया। लोहे की रॉड से वार किए और जेब से मोबाइल फोन निकाल लिया। उसने शोर मचाया तो रास्ते जाते लोग वहां एकत्रित हो गए और बीच-बचाव कर छुड़वाया। अन्यथा यह लोग उसे जान से मार देते। जाते-जाते बच्चन कुमार वगैरा ने उसे जान से मारने की धमकी दी।
कृष्ण कुमार के अनुसार बच्चन कुमार वगैरा ने उसके घर के पीछे की साइड में अपनी सुविधा के लिए मिट्टी डलवाई है। यह लोग उससे मिट्टी डलवाने के पैसे मांग रहे हैं। जबकि उसने इन लोगों को कहा कि उसने उन्हें मिट्टी डलवाने के लिए नहीं कहा था। इस बात को लेकर यह लोग उसके साथ रंजिश रखते हैं। इसी रंजिश के कारण उसके साथ मारपीट कर चोटें कारित की और मोबाइल फोन छीन लिया। पुलिस ने मारपीट व छीनाझपटी के आरोप में मुकदमा दर्ज कर जांच एएसआई मांगेराम को सौंपी है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।