क्राईम: धान के खेत से हेरोइन की खेप बरामद, किसान हिरासत में

Hisar News
Hisar News: फर्जी पत्नी, फर्जी तसदीक और बेच दी करोडों की प्रॉपर्टी

पुलिस और बीएसएफ के अधिकारियों ने की कार्रवाई, किसान से की जाएगी पूछताछ | Crime

  • खेत मालिक को हिरासत में लेकर की जा रही पूछताछ
  • पुलिस ने अज्ञात तस्करों के खिलाफ दर्ज किया मामला
  • मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई

फिरोजपुर (सच कहूँ न्यूज)। मोगा पुलिस ने बुधवार को बीएसएफ के साथ मिलकर एक किलो 160 ग्राम हेरोइन बरामद (Crime) की है। यह बॉर्डर से ठीक 40 मीटर पहले धान की फसल में दबा रखी थी। हालांकि फिलहाल किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है, लेकिन पुलिस दवारा अज्ञात तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट तहत केस दर्ज किया गया है। साथ ही खेत के मालिक किसान को हिरासत में ले पूछताछ की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

400 मीटर पैदल चलकर खेत में पहुंचे पुलिस अधिकारी | Crime

एसपी-डी हरिंद्रपाल सिंह परमार ने बताया कि एक मुखबिर की सूचना पर सीआईए प्रभारी त्रिलोचन सिंह के अलावा पांच पुलिस मुलाजिम मंगलवार को फिरोजपुर के लिए रवाना हुए। बीएसएफ अधिकारियों को जानकारी देने के बाद उनके साथ कंटीली तार पार करके बीओपी गेट नंबर 193 के बीच 400 सौ मीटर पैदल चलकर जिला फिरोजपुर के गांव हबीव वाला में जंगीर सिंह के खेतों में पहुंचे।

इस तरह निशानी के जरिये बरामद की हेरोईन | Crime

  • मुखबिर द्वारा बताई निशानी लोहे के सरिये को ढूंढा।
  • किसान द्वारा धान की फसल में पानी छोड़ा हुआ था,
  • ऐसे में लोहे के सरिये को ढूंढने में कुछ समय लगा।
  • जैसे ही लोहे का सरिया देखा, तीन से चार फीट तक खोदने पर दो पैकेट अंदर से मिले।
  • उनकों कब्जे में लेने के बाद वापस बीएसएफ के बैस कैंप में पहुंचे
  • वहां पर दोनों पैकेटों का भार तोलने पर एक किलो 160 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।

आपरेशन को पूरा करने में लगा 5 से 6 घंटे का समय| Crime

एसपी-डी ने बताया कि इस आॅपरेशन को पूरा करने में 5 से 6 घंटे का वक्त लगा। जिस किसान जंगीर सिंह पुत्र मांग सिंह के धान के खेत में हेरोइन की खेप मिली है, उसे जांच में शामिल किया जाएगा। अगर उसकी नशा तस्करी में संलिप्तता पाई गई तो उसे केस में नामजद किया जाएगा।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।