क्रिकेटरों को खाली स्टेडियम में खेलना सीखना होगा: पीटरसन

Kevin Pietersen

लंदन (एजेंसी)। इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन का कहना है कि क्रिकेटरों को खाली स्टेडियम में खेलना सीखना होगा जब तक कोरोना वायरस कोविड-19 का वैक्सीन नहीं मिल जाता। (Batsman kevin peterson) कोरोना के कारण इस समय दुनिया भर में क्रिकेट सहित सभी खेल गतिविधियां ठप्प पड़ी हुई हैं और खेलों के जल्द शुरू होने के अभी कोई आसार नहीं नजर आ रहे हैं। पीटरसन ने कहा, ‘जनता जो हमारी फैन है उसका मनोबल ऊंचा होना चाहिए। इस समय फैंस का मनोबल गिरा हुआ है। खेल लोगों के लिए ऊर्जा का काम करते हैं और उनका मनोबल उठाते हैं।

उन्होंने कहा, ‘हालात ऐसे हैं कि हमें दर्शकों के बिना खाली स्टेडियम में तब तक खेलना होगा जब तक हम कोरोना वायरस की वैक्सीन नहीं ढूंढ लेते। पूर्व बल्लेबाज ने कहा, ‘खिलाड़ियों को ऐसे हालात से अभ्यस्त होना होगा। यदि स्टेडियम में दर्शक नहीं होते हैं तो क्या हुआ।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।