Cricket World Cup: भारत बना चैंपियन, ‘रूह दी’ हनीप्रीत इन्सां ने दी बधाई

Honeypreet Insan

भारत ने जीता तीसरा दृष्टिबाधित टी20 विश्व कप

बेंगलुरु (एजेंसी)। आशाओं और उत्साह से भरी भारतीय दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम ने तीसरे दृष्टिबाधित टी20 विश्व कप के फाइनल मुकाबले में बंगलादेश को 120 रन से हराकर यह खिताब जीतने की हैट्रिक पूरी कर ली। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने सुनील रमेश (136 नाबाद) और अजय कुमार रेड्डी (100) के शतकों की बदौलत 277 रन बनाये। इसके जवाब में बंगलादेश 20 ओवर में 157 रन ही बना सकी। वहीं आदरणीय ‘रूह दी’ हनीप्रीत इन्सां ने ष्टिबाधित टी20 विश्व कप में भारतीय टीम की जीत पर उन्हें बधाई दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘ #T20WorldCupForBlind जीतने पर #IndianCricketTeam को बहुत-बहुत बधाई। उन्हें सफलता की नई ऊंचाइयों को छूते और देश को गौरवान्वित करते देखना बहुत आश्चर्यजनक है!

https://twitter.com/insan_honey/status/1604414591013769216

Cricket-World-Cup

सुनील ने लगातार तीसरा शतक जड़ा

मैन आॅफ द मैच के पुरस्कार से नवाजे गये सुनील ने टूनार्मेंट में लगातार तीसरा शतक जड़ते हुए 63 गेंदों पर 24 चौकों और एक छक्के की मदद से 136 रन बनाये, जबकि कप्तान अजय ने 50 गेंदों पर 18 चौकों की बदौलत 100 रन की पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बंगलादेश के लिये सलामी बल्लेबाज सलमान ने 66 गेंदों पर 77 रन बनाये, हालांकि उन्हें किसी का साथ नहीं मिला। भारत ने तीसरी बार दृष्टिबाधित टी20 विश्व कप जीता है, जबकि इससे पहले टीम 2012 और 2017 में भी यह खिताब जीत चुकी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।