पूर्व कप्तान के मुताबिक, रवि शास्त्री हेड कोच के लिए सही पसंद हैं (Cricket Sourav Ganguly)
- रवि शास्त्री को अगस्त में दोबारा भारतीय टीम का कोच नियुक्त किया गया था
खेल डेस्क। सौरव गांगुली ने टीम इंडिया के हेड कोच के लिए रवि शास्त्री के (Cricket Sourav Ganguly) चयन को सही बताया। गांगुली के मुताबिक, शास्त्री का चयन बिल्कुल सही है, लेकिन अब दो वर्ल्ड कप हमारे सामने हैं। उन्हें ये साबित करना होगा कि इस पद के लिए उनका चुनाव हर मायने में सही है। 2016 में गांगुली ने शास्त्री के बजाए अनिल कुंबले को हेड कोच बनाने का समर्थन किया था।
गांगुली ने कहा, “हेड कोच के लिए रवि बिल्कुल सही व्यक्ति हैं। हालांकि, ज्यादा विकल्प भी नहीं थे। बहुत कम (Cricket Sourav Ganguly) लोगों ने इस पद के लिए दावेदारी पेश की थी। शास्त्री पांच साल से टीम के कोच हैं। उनको कार्यकाल दो साल बढ़ाया गया है। मुझे नहीं लगता कि पहले किसी को इतना लंबा कार्यकाल मिला होगा। अब उनको खुद को साबित करना होगा। 2021 में टी-20 वर्ल्ड कप भी है। भारत को जीत की जरूरत है।”
- शास्त्री टीम डायरेक्टर भी रह चुके हैं
- शास्त्री को बतौर कोच खुद को साबित करने के लिए चार बड़े मौके मिले।
- दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज और फिर वर्ल्ड कप, लेकिन इन 4 में से 3 मिशन में वे फेल रहे।
- टीम दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी।
- पिछले दिनों खत्म हुए वर्ल्ड कप के फाइनल में भी टीम जगह नहीं बना सकी।
- उनकी एक बड़ी उपलब्धि ऑस्ट्रेलिया में टीम को पहली बार टेस्ट सीरीज में जीत दिलाना है।
- शास्त्री 2014-2016 तक टीम के डायरेक्टर रहे। 2017 में उन्हें टीम का कोच बनाया गया।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।