मलान के नाबाद शतक से द.अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को हराया

Cricket Match

Cricket Match | द. अफ्रीका ने तीन मैचों की सीरीज में 2-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली

ब्लोएमफोंटिन (एजेंसी)। (Cricket Match)सलामी बल्लेबाज जानेमान मलान (नाबाद 129) के शानदार शतक और हेनरिच क्लासेन (51) के अर्धशतक तथा तेज गेंदबाज लुंगी एनगिदी (58 रन पर छह विकेट) की घातक गेंदबाजी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने आॅस्ट्रेलिया को दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में बुधवार को छह विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली।

आॅस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान आरोन फिंच के 87 गेंदों में छह चौकों और दो छक्कों की मदद से 69 रन और डी आर्ची शॉर्ट के 83 गेंदों में पांच चौकों के सहारे 69 रन की बदौलत 50 ओवर में 271 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम ने मलान के 139 गेंदों में सात चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 129 रन और क्लासेन के 52 गेंदों में 51 रन की पारी में तीन चौकों और एक छक्के की बदौलत 48.3 ओवर में चार विकेट पर 274 रन बनाकर मैच (Cricket Match)जीत लिया।

  • एनगिदी और मलान को संयुक्त रुप से प्लेयर आॅफ द मैच चुना गया।
  • मिशेल मार्श ने 36, डेविड वार्नर ने 35 और एलेक्स कैरी ने 21 रनों का योगदान दिया।
  • दक्षिण अफ्रीका की तरफ से एनगिदी के छह विकट लिए।
  • एनरिच नोर्तजे ने 59 रन देकर दो विकेट लिए।
  • आंदिले फेहलुकवायो और तबरेज शम्सी को एक-एक विकेट मिला।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।