Golden Cricket Tournament Sri Jalalana Sahib: ओढां/सरसा, राजू। पूजनीय परमपिता शाह सतनाम जी महाराज के पावन एमएसजी अवतार माह के उपलक्ष्य में पावन गुरु नगरी श्री जलालआणा साहिब में स्थित शाह सतनाम जी क्रिकेट स्टेडियम में ग्राम पंचायत व ग्रामीणों के सहयोग से 5 दिवसीय चौथी गोल्डन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ परमपिता शाह सतनाम जी महाराज के पड़पौत्र नवतेज सिंह बराड़ ने किया। प्रतियोगिता में हरियाणा, पंजाब व राजस्थान से कुल 48 टीमें भाग ले रही हैं। Sri Jalalana Sahib News
पावन एमएसजी अवतार माह के उपलक्ष्य में पांच दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता
प्रतियोगिता में भाग लेने पहुंची टीमों ने शाह सतनाम जी क्रिकेट स्टेडियम की सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में ऐसा स्टेडियम देखने को नहीं मिलता। ये स्टेडियम खिलाड़ियों के लिए एक सौगात है। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहने वाली टीम के लिए 1 लाख रुपये, द्वितीय ईनाम 71000 रुपये तथा तृतीय ईनाम 11000 रुपये रखा गया है।
प्रतियोगिता के आयोजक कमेटी सदस्य सुखजिन्द्र सिंह सिधू ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 3 राज्यों से 48 टीमें भाग ले रही हैं। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में मेन ऑफ द् मैच व मेन ऑफ द् सीरिज के लिए भी आकर्षक ईनाम रखे गए हैं। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में ग्राम पंचायत व ग्रामीणों के साथ-साथ एनआरआई ताजविन्द्र सिंह व खुशी ऑस्ट्रेलिया तथा आकाश मान व जग्गा सिंह मान कनाडा का विशेष सहयोग है। Sri Jalalana Sahib News
रोमांचक खेल मुकाबलों ने मोहा मन | Sri Jalalana Sahib News
प्रतियोगिता में प्रथम मुकाबला खुइयां मलकाना व मीरपुर कलां के मध्य हुआ। जिसमें खुइयां ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 6 ओवरों में 100 रन बनाए। जवाब में उतरी मीरपुर कलां की टीम ने करीब साढ़े 5 ओवरों में ही लक्ष्य हासिल कर खुइयां मलकाना को हरा दिया। दूसरा मुकाबला विमल कालांवाली व गोबिंदगढ़ के मध्य हुआ। जिसमें कालांवाली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 134 रन बनाए। जवाब में उतरी गोबिंदगढ़ टीम निर्धारित ओवरों में 126 रन ही बना पाई। कालांवाली की टीम ने 8 रनों से मैच जीत लिया।
वहीं लेफ्टी फफड़े व चक्क हीरासिंह वाला के मध्य हुए मुकाबले में चक्क हीरा सिंहवाला ने 7 विकेट से मैच जीत लिया। जलालआणा साहिब व जंडवाला जटान के मध्य हुए मैच में जलालआणा साहिब 8 विकेट से विजेता रही। वहीं पाई व चक्क हीरासिंह वाला के मध्य हुए दूसरे राउंड के मुकाबले में पाई ने 76 रन बनाए। जवाब में हीरासिंह वाला ने लक्ष्य हासिल कर जीत दर्ज की।
कालांवाली 7 विकेट से विजेता
वहीं मीरपुर कलां व विमल कालांवाली के मध्य हुए मैच में कालांवाली 7 विकेट से विजेता रही। इसी प्रकार घोलिया खुर्द व फू ल्लो मीठी के मैच में 7 विकेट से फुल्लो मीठी विजेता, चट्ठे कलां व बाघा पुराणा के मैच में बाघा पुराणा 7 विकेट से विजेता रही।
वहीं मलिकपुरा व भीवां के मध्य रोचक मुकाबला देखने को मिला। जिसमें भीवां ने 6 ओवरों में 70 रन बनाए। जवाब में मलिकपुरा ने 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। रामपुर थेहड़ी व श्री जलालआणा साहिब के मैच में रामपुर थेहड़ी ने 2 रनों से मैच जीत लिया। लालड़ू मंडी व मिठड़ी के मध्य हुए मैच में मिठड़ी बुरी तरह से मैच हारी। मिठड़ी ने मात्र 28 रन ही बनाए। जवाब में लालड़ू की टीम ने धुंआधार बल्लेबाजी करते हुए मात्र 1 ओवर में ही लक्ष्य पूरा कर लिया। वहीं भिट्टीवाला व लंबी के मध्य हुए मैच में लंबी ने 69 रन बनाए। तो वहीं जवाब में भिट्टीवाला की टीम 63 रन ही बना पाई। इस प्रकार ये मैच लंबी ने 6 रनों से जीत लिया। Sri Jalalana Sahib News
Sirsa Weather: सरसा अगले पांच दिन होगी बारिश! मौसम विभाग ने दी चेतावनी!