Credit Card Interest Rates: अमेरिका के राष्ट्रपति ने क्रेडिट कार्ड पर 10 फीसदी ब्याज कर दिया फिक्स, पढ़ें पूरी डिेटेल

Credit Card Interest Rates
Credit Card Interest Rates: अमेरिका के राष्ट्रपति ने क्रेडिट कार्ड पर 10 फीसदी ब्याज कर दिया फिक्स, पढ़ें पूरी डिेटेल

Credit Card Interest Rates: आज के इस दौर में नौकरीपेशा लोग अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए क्रेडिट कार्ड लोन एप समेत कई लुभावने लो इंटरेस्ट वाले ऑफर पर आश्रित रहते हैं, लेकिन इससे पहले आपके लिए ये जानना जरूर हैं कि कहीं वो आपके लिए ज्यादा घाटे का सौदा तो नहीं हैं। दरअसल हाल ही में चुने गए अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सितंबर 2024 में न्यूयॉर्क में अपने 2024 के राष्ट्रपति कैंपेन के दौरान क्रेडिट कार्ड की ब्याज दरों पर 10 फीसदी की सीमा का प्रस्ताव रखा था, साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि हम क्रेडिट कार्ड कंपनियों को 25 से 30 फीसदी की सालाना ब्याज दर वसूलने की अनुमति नहीं दे सकते हैं। ट्रम्प के प्रस्ताव का उद्देश्य कार्ड कर्ज के बोझ से जूझ रहे कंज्यूमर को राहत देना है, यूएस में कंज्यूमर पर यह कर्ज कुल 1 ट्रिलियन डॉलर से अधिक हो गया हैं।

Haryana: खुशखबरी, हरियाणा के इन दो लाख लोगों को मिलेगा 100 गज का प्लाट, मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने किया बड़ा ऐलान

भारत में क्रेडिट कार्ड पर कौन से बैंक बसूलते हैं कम ब्याज? Credit Card Interest Rates

दरअसल भारत में कुछ बैंक ऐसे भी हैं जो क्रेडिट कार्ड पर ऐसा ऑफर देते हैं, जो दूसरों की तुलना में कम इंटरेस्ट लेते हैं, कंवेंशनल क्रेडिट कार्ड्स के 3-3.5 फीसदी की मासिक ब्याज दर लेने वाले बैंक की तुलना में ये कार्ड हर महीने 0.75-2 फीसदी से भी कम ब्याज लेते हैं, ऐसे कार्ड उन लोगों को टारगेट करते हैं, जिन्हें हर महीने तय तारीख तक अपने बिलों का भुगतान करना कठिन लगता हैं। हालांकि इसका पूरा भुगतान ही हमेशा सबसे अच्छा विकल्प होता हैं, ये कार्ड मंथली बैलेंस को मैनेज करने के लिए अधिक किफायती ऑप्शन्स यानी विकल्प देता हैं।

वहीं IDFC फर्स्ट बैंक ने अपने क्रेडिट कार्ड जैसे IDFC फर्स्ट वेल्थ, IDFC फर्स्ट सेलेक्ट, IDFC फर्स्ट क्लासिक और IDFC फर्स्ट मिलेनिया पर इंटरेस्ट रेट हर महीने 0.75 फीसदी से लेकर 2.99 फीसदी तक जाती हैं, इंटरेस्ट रेट तय करते समय बैंक कार्ड आवेदक के क्रेडिट स्कोर, सालाना इनकम, रोजगार की स्थिति, मौजूदा लोन डिटेल और रीपेमेंट हिस्ट्री को चेक करते हैं, इन कार्ड्स के लिए ज्वाइनिंग और रीन्यूअल फीस नहीं हैं।

जानें एक्सिस बैंक किन कार्ड्स पर कितना लिया जाता हैं ब्याज?

एक्सिस बैंक अपने बरगंडी प्राइवे क्रेडिट कार्ड पर मंथली यानि प्रति माह 1.5 फीसदी 19.56 फीसदी सालाना ब्याज लेता , इसके लिए ज्वाइनिंग/रिन्यूअल शुल्क 50 हजार रुपये और इसके अलावा GST चार्ज लेता हैं, हालांकि, बरगंडी प्राइवेट सेविंग अकाउंट होल्डर्स के लिए ऐसी कोई फीस नहीं हैं।

इंडसइंड बैंक का क्रेडिट कार्डों पर क्या हैं चार्ज?

इंडसइंड बैंक अपने इंडल्ज क्रेडिट कार्ड पर मंथली 1.79 फीसदी ब्जाज लेता हैं, वहीं इसकी ज्वाइनिंग फीस 2 लाख रुपये प्लस, GST हैं, वहीं रिन्यूअल चार्ज 10 हजार रुपये और GST हैं, बता दे कि बैंक बीते हुए साल में 10 लाख रुपये या उससे अधिक के खर्च पर रिन्यूअल शुल्क माफ कर देता हैं।
वहीं इसी तरह HDFC बैंक अपने इनफिनिया, इनफिनिया मेटल, डायनर्स ब्लैक मेटल, डायनर्स ब्लैक, बिडब्लैक मेटल और एचओओ डायनर्स क्लब क्रेडिट कार्ड पर मंथली 1.99 फीसदी यानि सालाना 23.88 फीसदी ब्याज लेता हैं, डायनर्स ब्लैक मेटल कार्ड के लिए ज्वाइनिंग/रिन्यूअल फीस 10 हजार रुपये और GST हैं, वहीं और इनफिनिया मेटल के लिए यह चार्जेज 12,500 रुपये और GST हैं।

लो इंटरेस्ट क्रेडिट कार्ड के लिए क्या करना है जरूरी?

स्ट्रांग फाइनेंशियल प्रोफाइल्स वाले चुनिंदा आवेदकों को कम इंटरेस्ट रेट वाले क्रडिट कार्ड ऑफर किए जाते हैं, आमतौर पर केवल नेट वर्थ इंडिविजुअल्स (एचएनआई) या एक्सीलेंट क्रेडिट स्कोर वाले लोग ही इन कार्डों के लिए क्वालिफाइड होते हैं। वहीं बैंक इन प्रस्तावों को मिनिमम डिफॉल्ट इंश्योर करते हुए लो रिस्क वाले उधारकर्ताओं के लिए रिसर्व रखते हैं, इसके पात्र बनने के लिए आवेदकों को एक हेल्थी क्रेडिट हिस्ट्री बनाए रखना होगा। वहीं इसके अलावा अपने ड्यूज का भुगतान भी समय पर करना होगा, ऐसा करने पर आप लो इंटरेस्ट वाला क्रेडिट कार्ड कर सकेंगे या इसकी अधिक संभावना होगी।

कार्ड लेने से पहले इन बातों का रखें विशेष ध्यान

लो इंटरेस्ट वाले कार्ड चुनते समय यह जरूर इंश्योर करें कि क्या आपको बोनस रिवॉर्ड पॉइंट्स, कैशबैक और रेगुलर कार्ड की ओर से दी जा रही हैं, विशेष सुविधाओं जैसे बेनिफिट्स को छोड़ना होगा या नहीं, इसके अलावा, ज्वाइनिंग और सालाना फीस पर भी ध्यान दें, कार्ड लेने से पहले अपनी जरूरतों का भी अच्छे से लेखा-जोखा कर दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here