26 राज्यों में 1398 वारदातों को दिया अंजाम, 11 गिरफ्तार
फरीदाबाद (सच कहूँ न्यूज)। साइबर थाना एनआईटी प्रभारी इंस्पेक्टर बसंत व उनकी टीम ने साइबर ठगी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए क्रेडिट कार्ड के माध्यम से धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के 11 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। ये लोग देश के 26 राज्यों में 1398 वारदात कर चुके हैं। देवेंद्र फरीदाबाद के पल्ला का रहने वाला है और बाकी सभी दिल्ली के निवासी हैं। देवेंद्र नोएडा में कोटक बैंक के क्रेडिट कार्ड डिपार्टमेंट में थर्ड पार्टी के तहत काम करता है जो बैंक से नया क्रेडिट कार्ड बनवाने वाले ग्राहकों की जानकारी अपने साथियों को उपलब्ध करवाता था। साहिल और खालिद दोनों पार्टनर हैं और मिलकर इस गिरोह को आपरेट करते हैं। आरोपितों ने फरीदाबाद की रहने वाली एक महिला के साथ भी साइबर ठगी की वारदात को अंजाम देकर करीब 39 हजार रुपये हड़प लिए थे।
यह भी पढ़ें:– हरियाणा पंचायत चुनाव का इंतजार खत्म, कल होगी तारीखों की घोषणा
दो दिन बाद ही आठ लोग किए गिरफ्तार
डीसीपी नीतीश कुमार अग्रवाल ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए जिसके पश्चात साइबर टीम ने मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए दो दिन पश्चात 22 सितंबर को ही गिरोह के आठ सदस्यों को दिल्ली एनसीआर से गिरफ्तार कर लिया। इसमें साहिल, खालिद, नसीम, आसिम, अमित उर्फ सोनू, सचिन, सोनू तथा मोहम्मद कैफ शामिल थे।
कई मोबाइल फोन हुए बरामद
आरोपितों को अदालत में पेश करके चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। इसमें आरोपितों ने अपने अन्य तीन साथियों के बारे में जानकारी दी इसके पश्चात जतिन, इरफान तथा देवेंद्र को भी गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपितों के कब्जे से छह मोबाइल फोन, तीन सिम कार्ड, 19 डेबिट कार्ड व आठ चेक बुक तथा 25,300 रुपये नकद बरामद किए गए हैं। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि बहुत ही शातिर किस्म के साइबर ठग हैं जिन्होंने पिछले दो महीनों में देशभर के 26 राज्यों में साइबर ठगी की 1398 वारदातों को अंजाम दिया है। इसमें मुख्यत: उत्तर प्रदेश की 457, दिल्ली की 122, राजस्थान की 121, तेलंगाना की 120 वारदातें शामिल है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।