गांव मटोरियांवाली ढाणी के पास लावारिस खड़ी मिली थी गाड़ी
हनुमानगढ़। टोंक के दूनी थाना क्षेत्र से गन प्वाइंट पर चालक को बंधक बना लूटी गई क्रेटा कार लेने दूनी पुलिस बुधवार देर रात हनुमानगढ़ पहुंची। गुरुवार दोपहर को टाउन पुलिस ने शेरगढ़ चौकी में खड़ी की गई उक्त गाड़ी दूनी पुलिस को सुपुर्द कर दी। इसके बाद पुलिस गाड़ी लेकर टोंक रवाना हो गई। टाउन पुलिस ने यह गाड़ी बुधवार को मेगा हाइवे स्थित गांव मटोरियांवाली ढाणी के पास लावारिस खड़ी बरामद की थी। कार के आगे व पीछे की नंबर प्लेट गायब थी।
टाउन पुलिस ने गाड़ी अपने कब्जे में ले शेरगढ़ चौकी में खड़ी की तथा दूनी पुलिस को सूचना दी। दूनी थाने के हैड कांस्टेबल राजेंद्र सिंह पुलिस दल के साथ बुधवार देर रात हनुमानगढ़ पहुंचे। जानकारी के अनुसार टोंक के देवली शहर में आदर्श इंडियन पब्लिक स्कूल संचालित करने वाले मोहित मंगल के पिता व माता को कार चालक नरसिंह जयपुर एयरपोर्ट छोड़कर 2-3 मार्च की रात करीब डेढ़ बजे वापस देवली के लिए रवाना हुआ। सरोली मोड से दूनी थाने की ओर जाते समय डिजायर कार में सवार होकर आए चार लुटेरों ने क्रेटा गाड़ी को रूकवा लिया। कार में से पिस्टल लिए निकले तीन जनों ने क्रेटा गाड़ी के चालक को गन प्वाइंट पर बंधक बना लिया और वे उसे गाड़ी में डालकर टीकड़ के समीप आ गए।
लुटेरे चालक नरसिंह को बासनी गणेशजी के सामने पहाडि?ों में ले गए और आंखों पर पट्टी बांधकर उसे पेड़ से बांध दिया। उससे दस हजार रुपए, ड्राइविंग लाइसेंस व गाड़ी लूट कर फरार हो गए। दूनी पुलिस ने तीन मार्च को अज्ञात चार लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज किया। सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर दूनी पुलिस के हाथ वारदात में पंजाब के गैंगस्टर शेरा गैंग के सदस्यों के संलिप्त होने की जानकारी लगी। टाउन पुलिस ने बुधवार को यह गाड़ी मटोरियांवाली ढाणी के नजदीक एनडीआर नहर के पास लावारिस खड़ी बरमाद की। उसका मुंह हनुमानगढ़ की तरफ था। जांच के दौरान पायदान के नीचे गाड़ी की चाबी मिली।