डीसी ने लिया क्राफ्ट मेले की तैयारियों का जायजा | Craft Fair
- विभागों को समय से पहले काम मुकम्मल करने की दी हिदायत
पटियाला। पटियाला की विरासती इमारत शीश महल में 22 फरवरी से शुरू होने वाले क्राफ्ट मेले की तैयारी का आज डिप्टी कमिश्नर कुमार अमित ने शीश महल में जाकर जायजा लिया। उन्होंने जिला आधिकारियों के साथ मीटिंग करते इस मेले को करवाने के लिए गठित समितियों के मैंबर अधिकारियों को सौंपी जिम्मेवारियों का जायजा लिया और हिदायत दी कि तैयारियों में किसी किस्म की कोई ढील न इस्तेमाल की जाये और सभी प्रबंध समय से पहले मुकम्मल कर लिए जाएं।
उन्होंने बताया कि क्राफ्ट मेले दौरान अलग -अलग राज्यों के शिल्पकारों की दस्तकारी वस्तुएं दर्शकों के खरीदने के लिए स्टालें पर सजाई जाएंगी और उत्तर क्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्र पटियाला की ओर से लोक डांस व लोक कलाओं के देश भर के कई राज्यों से पहुँचे कलाकार अपनी, प्रस्तुतियां पेश करेंगे।
पिछले क्राफ्ट मेले की अपेक्षा काफी कुछ किया जा रहा अलग | Craft Fair
क्राफ्ट मेले के नोडल अधिकारी -कम -अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर (विकास) डॉ. प्रीति यादव ने मेले को सुचारू ढंग के साथ चलाने के लिए बनाए गए पलान संबंधी डिप्टी कमिशनर को जानकारी दी और मेले संबंधी अब तक किये गए काम और चल रहे काम संबंधी अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि इस बार पिछले क्राफ्ट मेले की अपेक्षा काफी कुछ अलग किया जा रहा है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।