मकान गिरने का बना खतरा, एसडीएम को शिकायत भेजकर कार्रवाई की मांग की
रतिया (तरसेम सैनी, शामवीर)। रतिया के वार्ड-16 नहर कॉलोनी की गलियों में खाली पड़े प्लाटों में नीव ना भरने और मिट्टी ना डालने के कारण कई मकानों में गहरी दरारें आ गई है, जिस कारण मकान मालिकों को लाखों रुपए का नुकसान उठाना पड़ रहा है वार्ड निवासी अमर कुमार विक्की सिंगला ने एसडीएम को एक शिकायत पत्र देकर उसकी गली में खाली पड़े प्लाटों की नीव भरवाने और मिट्टी डलवाने की मांग की है।
अमर कुमार विकी सिंगला ने एसडीएम को शिकायत देकर बताया कि वार्ड-16 की कई गलियों में खाली प्लॉट पड़े हैं लेकिन उक्त प्लाट के मालिक ना तो प्लाट में नीव भर रहे हैं और ना ही प्लाट में मिट्टी डाल रहे हैं उक्त प्लाट कई कई फुट गहरे हैं जिस कारण बरसात के दिनों में खाली प्लाट में बरसाती पानी भर जाता है और आसपास के मकान में दरारे
आ चुकी हैं जिस कारण कभी भी कोई हादसा हो सकता है। उन्होंने बताया कि उक्त प्लाट सड़क के लेवल से कई कई फुट नीचे होने के कारण नगर पालिका द्वारा लाखों रुपए की लागत से बनाई गई गलियां भी टूट जाती है और सीवरेज भी अंदर धंस जाता है जिस कारण सरकार को लाखों रुपए का नुकसान हो रहा है।
कई बार कर चुके शिकायत
अमर कुमार विक्की सिंगला ने बताया कि पहले भी खाली प्लाटों की कई बार शिकायत की जा चुकी है लेकिन प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जाती जिस कारण उसके नए मकान में कई दरारें आ गई है और मकान गिरने के कगार पर पहुंच चुका है । इस बारे में जब एसडीएम वीरेंद्र सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामले की जांच करवाई जाएगी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।