किसान नेताओं को बदनाम करने का आरोप
CPI(M) Protest: हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ सहकारी भूमि विकास बैंक के एमडी की ओर से किसान नेता मंगेज चौधरी पर लगाए गए आरोपों के विरोध में भारत की कम्युनिस्ट पार्टी माक्र्सवादी के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को बैंक के समक्ष प्रदर्शन किया। इस मौके पर हुई सभा में माकपा नेताओं ने कहा कि हनुमानगढ़ सहकारी भूमि विकास बैंक की ओर से किसानों को उचित ब्याज पर दिए जाने वाले ऋण को लेकर किसान नेताओं की ओर से जिले भर में मीडिया के माध्यम से यह आवाज उठाई जा रही है कि इस बैंक से ऋण लिया जाए। Hanumangarh News
दूसरी तरफ भूमि विकास बैंक के एमडी की ओर से किसान नेताओं को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है। एमडी की ओर से कहा जा रहा है कि कम्युनिस्ट पार्टी के नेता किसानों को भडक़ा रहे हैं कि बैंक की ऋण राशि जमा न करवाई जाए। आज वे बैंक के एमडी से पूछने के लिए आए हैं कि उन्हें यह किसने बताया कि किसान नेता कह रहे हैं कि ऋण की किश्तें न भरी जाएं। उन्होंने कहा कि भारत की कम्युनिस्ट पार्टी माक्र्सवादी जो लोकतंत्र में विश्वास रखती है, ऐसे घटिया स्तर के अधिकारी लगातार किसानों को लूटने पर आमादा हैं। उनकी जमीनें-घर कुर्क कर रहे हैं।
ऐसे अधिकारी अगर कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओं के खिलाफ ऐसे बयान देते हैं तो पार्टी इसे बर्दाश्त नहीं करेगी। अधिकारियों को इस तरह के बयान देने से बचना चाहिए। अगर वे इस तरह के बयान देंगे तो पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता इसका पुरजोर विरोध करेगा। उन्होंने मांग की कि एमडी अपनी कही गई बात के लिए माफी मांगें। अन्यथा माकपा कार्यकर्ता फिर से धरना-प्रदर्शन करने आएंगे। इस मौके पर रामेश्वर वर्मा, रघुवीर वर्मा, जगजीत सिंह जग्गी, सुरेन्द्र शर्मा सहित अन्य नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे। Hanumangarh News
गौवंश की सेवा के साथ रंगीलो फागणियो का अनूठा आयोजन