रेलवे की लापरवाही से संकरी खाई में फँसी गाय, डेरा सच्चा सौदा के स्वयंसेवकों ने कड़ी मशक़्कत के बाद निकाला बाहर

Humanity

बराड़ा (सच कहूँ न्यूज)। बराड़ा में फ़्लाईओवर के समीप निर्माणस्थल पर बनी एक संकरी खाईं में बीती रात एक गाय फँस गई। जिसे डेरा सच्चा सौदा के अनुयायीयों ने दो घंटों की कड़ी मशक़्कत से बाहर निकाला। दरअसल बराड़ा में अंबाला सहारनपुर रेलवे लाइन के समीप रेल विभाग द्वारा भूमिगत कनेक्टीवीटी वायर डालने का कार्य चल रहा है। इसके लिए विभाग द्वारा करीब 8-10 फीट की गहराई तक मशीन द्वारा भूमि की खुदाई की जा रही है। इस नाले का मुहाना मात्र 1 से डेढ़ फीट ही चौड़ा है। (Welfare Work) विभाग द्वारा बिना किसी अवरोधक के यहाँ खुदाई का कार्य किया जा रहा है। जिस कारण इस रिहायशी क्षेत्र में विचरते हुए एक गाय निर्माणाधीन स्थल पर आकर इस संकरी खाई में गिर गई। बाहर निकलने की कोशिश में गाय बुरी तरह से फँस गई।

प्रात: काल की सैर को निकले ग्रामीणों ने जब गाय को फँसा देखा तो नामचर्चा घर में इसकी जानकारी दी। जिस पर ओमप्रकाश इन्सां, गुलाब इन्सां, अंकित इन्सां, राममूर्ति इन्सां, रामप्रकाश इन्सां, राकेश, महिंद्र व गगनदीप आदि सेवादारों ने मौके पर पहुँचकर रस्से व लकड़ी की बल्लियों की सहायता से करीब दो घंटे की कड़ी मशक़्कत से बाहर निकाला। स्थानीय लोगों ने रेलवे विभाग से माँग की है कि सुबह-शाम यहाँ लोग सैर के लिए आते है, वहीं किसान भी अपने खेती कार्यों के लिए यहाँ से आवागमन करते हैं। विभाग को निर्माणाधीन स्थल पर अवरोधक लगाने चाहिए। ताकि किसी बच्चे या बजुर्ग का इसमें फँसकर चोटिल होने का अंदेशा न रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।