निसिंग(रिंकू गोंदर)। गांव हथलाना के पास करनाल कैथल रोड़ पर पुल के नीचे बनी दलदल में दो दिनों से फंसी गाय को गौसेवकों ने निकाला। समाजसेवी गौ सेवक लब्बू जांगड़ा ने बताया कि जानकारी मिलने पर अपनी टीम के साथ पहुंच दो से तीन दिनों से फंसी गाय को निकाला गया। जांगड़ा ने बताया कि सडकों पर घूम रहे आवारा पशु अपनी प्यास बुझाने के लिए पानी पीने के लिए पुल के नीचे इस दलदल में फंस गई थी। जांगड़ा ने बताया कि गाय पूरी तरह से दलदल में फंसी हुई थी। गौ सेवकों ने गाय को दलदल से सुरक्षित बाहर निकाला और उस बेजुबान का दलाज करवा उसे गौशाला में छोड़ा गया।
जांगड़ा ने कहा कि आज के इस युग में लोग इतने स्वार्थी हो चुके हंै कि जब तक गाय दूध दे रही है तब तक वह उसका पालन पोषण करते हैं और जब गाय दूध देना बंद कर देती है तो उसे सड़कों पर मरने के लिए छोड़ देते हैं। उन्होंने कहा कि इन बेसहारा पशुओं का सडकों पर बहुत ही बुरा हाल हो रहा है और दिन प्रति दिन हादसों का कारण भी सडकों पर छोड़े गए बेसहारा पशु बन रहे हैं। उन्होंने पशुपालक किसानों से अनुरोध किया कि इन गौवंशों को सडकों पर न छोड़ गौशाला में छोड़ा जाए जिससे सड़क पर चलने वाले वाहन चालकों व इन आवरा पशुओं की जान बचाई जा सके। इस मौके पर भूदेव शर्मा, शुभम, गुरमीत गोंदर, अनिल शर्मा सिरसी, मनप्रीत, रोबिन सहित अन्य मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें – सड़कों पर घूमने वाली गऊओं के लिए बनेगा ‘गोवन’
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।