अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। वीरवार रात गोवंश रक्षकों द्वारा एक पिकअप में सवार करीब आधा दर्जन गोवंशों को तो छुड़वा लिया गया लेकिन तस्कर (Smuggler) गाड़ी पलटने के बाद भागने में कामयाब हो गए। वहीं पुलिस द्वारा गौतस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई न करने से रोषित होने पर गौवंश रक्षकों ने सीतो रोड़ पर चक्का जाम कर दिया। Abohar News
इस बारे में जानकारी देते हुए अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्नोई सभा के महासचिव रमेश बिश्नोई और पदाधिकारी आर डी बिश्नोई ने बताया कि वीरवार रात्रि करीब एक बजे उनके सदस्यों को सूचना मिली कि एक पिकअप में सवार कुछ लोग आधा दर्जन से अधिक पशुआें को लादकर ले जा रहे है। जिस पर उनकी टीम के राहुल व अंकित ने अपनी गाड़ी द्वारा पिकअप का पीछा करना शुरु कर दिया। Abohar News
जब उनकी गाड़ी हिम्म्तपुरा के निकट पहुंची तो उन्होंनें पिकअप को रुकवाते हुए उसमें लदे तीन गाय व छह सांढों को तस्करों के चंगुल से छुड़वाया। इस दौरान तस्करों ने गाड़ी लेने के लिए उन पर हवाई फायर किए और गाड़ी लेकर रफ्फू चक्कर हो गए।
इधर गौरक्षकों ने अपनी जान की परवाह किए बिना फिर से उनकी गाड़ी का पीछा किया और जब उनकी गाड़ी तरमाला के पास पहुंची तो तस्करों की गाड़ी तरमाला के निकट पलट गई और उसमें सवार 2-3 तस्कर मौके से भाग निकले। उन्होंने इसकी सूचना सीतो चौकी पुलिस को दी जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तस्करों की गाड़ी को कब्जे में ले लिया। आर डी बिश्नोई ने बताया कि इस घटना से पशु प्रेमियों की भावनाएं आहत हुई हैं लेकिन पुलिस प्रशासन अज्ञात तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में नहीं ला रहा, जिस के चलते आज सुबह उन्हें सीतो चौंक पर धरना लगाने को मजबूर होना पड़ा। Abohar News
यह भी पढ़ें:– विदेशों में फंसे पंजाबियों की वापसी के लिए हर संभव मदद करेगी: धालीवाल