सभी देशवासियों के सामूहिक प्रयासों से देश में कोविड-19 का मुकाबला किया जाएगा: बिरला

om birla

कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए कई कदम उठाए गए

नई दिल्ली (एजेंसी)। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शुक्रवार को कोरोना वायरस ‘कोविड 19’ को फैलने से रोकने के लिए संसद भवन परिसर में की गई तैयारियों का जायजा लिया। इस अवसर पर श्री बिरला ने कहा, संसद भवन परिसर में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए कई कदम उठाए गए हैं। उन्होंने कहा कि इस रोग की रोकथाम के लिए संसद भवन परिसर में आने वाले मीडियाकर्मियों और आगंतुकों सहित सभी अधिकारियों और अन्य लोगों को समुचित रूप से साफ-सफाई रखने और एक दूसरे से उचित दूरी बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि इस रोग की रोकथाम के लिए जागरुकता और संयम बहुत आवश्यक है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि सभी देशवासियों के सामूहिक प्रयासों से देश में कोरोना वायरस का मुकाबला कर लिया जाएगा।

इसके बाद अपने कक्ष में हुई एक बैठक के दौरान श्री बिरला ने संसद में काम कर रही नयी दिल्ली नगरपालिका परिषद और संबंधित एजेंसियों के अधिकारियों को संसद भवन परिसर में और इसके आस-पास साफ-सफाई सुनिश्चित करने के निदेश दिए । उन्होंने कहा कि साफ-सफाई और स्वच्छता को उच्चतम प्राथमिकता दिए जाने की जरूरत है और इसके लिए जरूरी सभी उपकरणों का सही ढंग से रखरखाव किया जाए। बिरला ने इस बात पर जोर दिया कि आने वाले सप्ताहांत में पूरे संसद भवन परिसर को साफ-सुथरा करने और संक्रमणमुक्त रखने के लिए व्यापक प्रयास किए जाएंगे। इससे पहले, बिरला ने आज लोकसभा की कार्यवाही के दौरान टिप्पणी की कि कोरोना वायरस का मुकाबला करने में संसद देशवासियों के साथ है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कल देश के नाम दिए गए अपने विशेष संदेश में रविवार, 22 मार्च 2020 को ‘जनता कर्फ़्यू’ का आह्वान किए जाने का समर्थन किया।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।