6 जून को प्रदेश भर में होगी कोविड-19 ऑनलाइन परीक्षा

Covid 19 Online Exam

एक लाख 27 हजार 598 परीक्षार्थी लेंगे भाग : चेयरमैन

भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी ने कोरोना महामारी से सबक लेते हुए हाईटैक होने व कोरोना के प्रति देश के भविष्य को जागरूक करने के लिए नई पहल शुरू की है। शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि शिक्षा बोर्ड 6 जून को कोविड-19 से संबंधित ऑनलाइन परीक्षा लेगा। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में प्रदेश भर के एक लाख 27 हजार 596 बच्चे भाग लेंगे। चेयरमैन ने बताया कि ऑनलाइन होनी वाली परीक्षा के तीन चरण बनाए गए हैं। जिसमें पहले चरण में छठी से 8वीं, दूसरे चरण में 9वीं व 10वीं तथा तीसरे चरण में 11वीं व 12वीं के बच्चे होंगे। उन्होंने बताया कि सभी बच्चों की ये परीक्षा 6 जून को दोपहर तीन बजे से चार बजे तक एक घंटे की होगी।

सफलता मिली तो 10वीं व 12वीं की परीक्षाएं ऑनलाइन लेने पर होगा विचार

बोर्ड चेयरमैन ने बताया कि ये परीक्षा गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी दर्ज होगी। उन्होंने कहा कि इस परीक्षा को सफल बनाने और बच्चों को होने वाली किसी परेशानी को दूर करने के लिए इसके दो मॉक टेस्ट भी होंगे। बोर्ड चेयरमैन ने कहा कि परीक्षा सफल रही तो शिक्षा बोर्ड आने वाले दिनों में 10वीं व 12वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाएं भी इसी प्रकार आॅॅनलाइन लेने पर विचार करेगा, ताकि भविष्य में कोरोना महामारी या कोई बड़ा संकट आए तो परीक्षाएं प्रभावित ना हो सकें।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।