न्यायालय ने एयरमैन भर्ती मामले में रक्षा विभाग को किया तलब

Kaithal News
Kaithal News: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के आरोपी कैथल निवासी गुरमेल को एक अन्य मामले में उम्रकैद की सजा

श्रीगंगानगर। राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर ने एयरमैन भर्ती के एक मामले में रक्षा मंत्रालय के सचिव और केंद्रीय एयरमैन सलेक्शन बोर्ड अध्यक्ष को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। न्यायालय के अधिवक्ता नवीन शर्मा के अनुसार हनुमानगढ़ जिले के नोहर क्षेत्र के नीमला निवासी अजय ने एयरमैन पोस्ट के लिए आवेदन किया था। लिखित परीक्षा पास करने के बाद उसे मेडिकल परीक्षा के लिए बुलाया गया। मेडिकल परीक्षा के लिए पहले गाजियाबाद और फिर जोधपुर बुलाया गया जहां सेना अस्पताल जोधपुर में विशेषज्ञों द्वारा उसे फिट घोषित किया गया लेकिन रक्त जांच में मेडिकल बोर्ड द्वारा उसे पीलिया होने के कारण अनफिट घोषित कर दिया गया जबकि वह स्वस्थ था।

उसके पश्चात् अजय ने अन्य जगह जांचें कराई गई जहां पर उसे एकदम फिट बताया गया। इसके बाद दुखी होकर अजय को न्यायालय की शरण लेनी पड़ी। मामले में न्यायालय ने रक्षा मंत्रालय के सचिव और एयरमैन सलेक्शन बोर्ड के अध्यक्ष को नोटिस जारी करते हुए एयरमैन की एक पोस्ट खाली रखने का स्थगनादेश पारित करते हुए जवाब तलब किया।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।