ट्रम्प के नए ट्रैवल बैन ऑर्डर पर कोर्ट ने लगाई रोक

Court, Restrains, Donald Trump, Travel Ban, Order

वॉशिंगटन: हवाई की एक फेडरल कोर्ट ने डोनाल्ड ट्रम्प के ट्रैवल बैन वाले नए ऑर्डर पर इसके लागू होने के एक दिन पहले बैन लगा दिया। इसके तहत आठ देशों के लोगों के अमेरिका आने पर बैन लगाया गया था। इससे पहले मार्च में ट्रम्प ने छह मुस्लिम देशों के लोगों के अमेरिका आने पर बैन लगाया था।

पिटीशनर की दलील- प्रेसिडेंट के पास यह हक नहीं

अमेरिका के हवाई राज्य ने ट्रम्प के इस ट्रैवल बैन के खिलाफ केस किया था। कोर्ट में उसकी ओर से दलील दी गई कि फेडरल इमिग्रेशन लॉ के तहत प्रेसिडेंट को ट्रैवल बैन लागू करने का हक नहीं है। इसके बाद जस्टिस वॉटसन ने इस ऑर्डर पर ही बैन लगा दिया।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।