लहरागागा के हरसुख, खिजराबाद का अनुदीप, घड़साना से आशा वडेरा व पूर्वी दिल्ली से राजेश्वरी देवी बनी पहली भाग्यशाली विजेता
-
चार राज्यों के सैकड़ों पाठकों ने जीते बंपर पुरस्कार
सरसा। हमेशा सच की राह दिखाने वाली सच्ची शिक्षा पत्रिका की ओर से सोमवार को कूपन स्कीम 2021-22 (Coupon Scheme)का लक्की ड्रा कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान व दिल्ली के भाग्यशाली विजेता के नामों की घोषणा की गई। सबसे पहली भाग्यशाली विजेता के लिए पंजाब के 45 मैंबर हरचरण इन्सां ने पर्ची निकाली, जिसमें हरसुख सिंह लहरागागा ने एलईडी का ईनाम जीता। इस दौरान प्रथम पुरस्कार के लिए 4 राज्यों से 8 भाग्यशाली पाठकों का चयन किया गया।
उपस्थित लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ विजेताओं को पावन अवतार दिवस की दोहरी हार्दिक शुभकामनाएं दी। इस दौरान सच्ची शिक्षा के संपादक मा. बनवारी लाल इन्सां, 45 मैंबर हरचरण इन्सां, विजय इन्सां, रत्न लाल इन्सां, धर्मबीर इन्सां, चांदी राम इन्सां, यूथ बहन गुरचरण इन्सां व बहन गुरजीत इन्सां बतौर मुख्यातिथि पहुंची हुई थी। जानकारी अनुसार, कशिश में आयोजित कूपन स्कीम(Coupon Scheme) कार्यक्रम की शुरूआत पवित्र नारा ‘धन-धन सतगुरू तेरा ही आसरा’ लगाकर हुई।
सच्ची शिक्षा के जिम्मेवार मलकीत इन्सां ने मंच संचालन करते हुए कार्यक्रम में पहुंचे अतिथिगणों का अभिनन्दन किया। इसके उपरांत लक्की ड्रा(Coupon Scheme) निकालने की प्रक्रिया शुरू हुई, जिसमें सभी राज्यों के जिम्मेवारों ने पर्ची के माध्यम से प्रथम, द्वितीय व तृतीय श्रेणी के भाग्यशाली विजेता का चयन किया गया। प्रथम पुरस्कार (एलईडी) के रूप में हरियाणा से अनुदीप खिजराबाद (कूपन नं. 92019), ऋषिया टोहाना (कूपन नं. 288023), मनीषा इन्सां महेंद्रगढ़ (कूपन नं. 119550), पंजाब प्रदेश से हरसुख सिंह लहरागागा (कूपन नं. 156518), संकुतला बठिंडा (कूपन नं. 261439), जोबन सनौर, पटियाला (कूपन नं. 273084), राजस्थान से आशा वडेरा घड़साना (कूपन नं. 315245) व दिल्ली से राजेश्वरी पूर्वी दिल्ली (कूपन नं. 82766) के नामों की घोषणा हुई।
इस दौरान सच्ची शिक्षा टीम से जुड़ी यूथ बहनों को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर 45 मैंबर जयप्रकाश इन्सां, विजय इन्सां, अनिल त्यागी, राजेश राघव, धर्मबीर दनौदा, राकेश वर्मा, रमणीक इन्सां, नंबरदार जगदीश, सतपाल त्यागी, जगदीश फौजी, बसंत इन्सां, रामफल इन्सां, टेकराम नागर, पवन इन्सां ब्लाक भंगीदास, सर्वजीत इन्सां सहित काफी संख्या में यूथ बहनें मौजूद रही।
घर में खुशियां लेकर आती है सच्ची शिक्षा: गुरचरण इन्सां
इस दौरान यूथ 45 मैंबर बहन गुरचरण इन्सां ने अपने संबोधन में कहा कि सच्ची शिक्षा पत्रिका को लेकर पूज्य हजूर पिता संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने वचन फरमाए हैं कि सच्ची शिक्षा हर घर में एक महीने की खुशियां लेकर आती है। इस पत्रिका में डेरा सच्चा सौदा की तीनों पातशाहियों के रूहानी वचन पढ़ने को मिलते हैं, जिससे हर व्यक्ति का मार्गदर्शन होता है, चाहे वह दुनियादारी की बात हो या रूहानियत की। सच्ची शिक्षा अपने आप में निरोल साहित्य की धनी है, जिसे पूरा परिवार एक साथ बैठकर पढ़ सकता है। उन्होंने सच्ची शिक्षा को समय की मांग बताते हुए इसे घर-घर में लगवाने का आह्वान किया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।