Hanumangarh:दम्पती ने गटका कीटनाशक, पति की मौत, पत्नी भर्ती

Hanumangarh News
Hanumangarh:दम्पती ने गटका कीटनाशक, पति की मौत, पत्नी भर्ती

हनुमानगढ़। दम्पती ने कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया। उपचार के दौरान पति की मौत हो गई जबकि पत्नी का इलाज चल रहा है। इस संबंध में गोगामेड़ी पुलिस थाना में मर्ग दर्ज की गई है। परिजनों की मानें तो दम्पती ने भूलवश दवा का सेवन किया। Hanumangarh News

पुलिस के अनुसार रविन पुत्र नरसीराम नायक निवासी गोगामेड़ी ने बताया कि उसके भाई संदीप व भाभी आशा ने बुधवार को घर पर पड़ी कीटनाशक दवा का भूलवश सेवन कर लिया। तबीयत बिगडऩे पर दोनों को नोहर सीएचसी में भर्ती करवाया गया। उपचार के दौरान उसके भाई संदीप की मौत हो गई। जबकि उसकी भाभी को हायर सेंटर रेफर कर दिया। उसकी भाभी का श्रीगंगानगर के लालगढिय़ा हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने नोहर सीएचसी के मोर्चरी कक्ष में रखा मृतक संदीप का शव पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। जांच एएसआई रतनलाल कर रहे हैं। Hanumangarh News

भाभी ने ननद पर ईंट-पत्थर बरसाए, भाभी के खिलाफ हुई ये कार्रवाई