प्लॉट में सो रहे दंपत्ति का हमला, रिटायर्ड सरकारी कर्मी की मौत

Shikohabad
Shikohabad प्लॉट में सो रहे दंपत्ति का हमला, रिटायर्ड सरकारी कर्मी की मौत

फ़िरोज़ाबाद । शिकोहाबाद थाना क्षेत्र में लुटेरों ने एक बुज़ुर्ग दंपति पर देर रात हमला कर दिया । इस हमले में पति पत्नी दोनों को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया तथा महिला से स्वर्णाभूषण भी लूट लिए गए। सुबह लोगों को घटना की जानकारी हुई । इधर जानकारी मिलते ही दोनों को सरकारी अस्पताल ले जाया गया, इसके बाद परिजन मुन्नालाल को आगरा के अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही रिटायर्ड सरकारी कर्मी की मौत हो गई। वहीं महिला का इलाज आगरा में किया जा रहा है । इधर जानकारी मिलते ही एसपी देहात समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा घटना की जानकारी हासिल की। वहीं सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला गया, जिसमे कुछ सुराग हाथ लगा है। इधर बुजुर्ग की मौत की खबर पर परिजनों में कोहराम मच गया।

जानकारी के अनुसार मुन्नालाल पुत्र स्व. चंपालाल निवासी मोहल्ला वंशीनगर बुढ़रई रोड शिकोहाबाद सरकारी चालक के पद से एक साल पहले ही रिटायर्ड हुए हैं तथा मूल रूप से ग्राम कछवाई के रहने वाले थे । वो डीपीआरओ के यहां ड्राइवर के पद पर कार्यरत थे। मंगलवार की रात वो अपनी पत्नी मिथलेश 55 बर्ष के साथ मकान के बगल में खाली प्लाट में पशुओं के निकट ही चारपाई पर सो रहे थे । सुबह जब उनके यहां दूध लेने वाले लोग पहुंचे, तो वह चारपाई पर ही लेटे दिखाई दिए । दंपत्ति के सिर तथा गले से खून बह रहा था। इधर जानकारी जैसे ही आसपास के लोगों को हुई तो वहां पर भीड़ जमा हो गई । घटना की जानकारी थाना शिकोहाबाद पुलिस को दी गई तो थाना प्रभारी प्रदीप कुमार मय पुलिस टीम के मौके पर पहुंच गए तथा जांच पड़ताल में जुट गए। वहीं उन्होंने बुजुर्ग दंपति के साथ हुई घटना की जानकारी अपने उच्च अधिकारियों को दे दी। इधर पुलिस ने सीसीटीवी खंगाला तो उनको पौने दो बजे एक व्यक्ति संदिग्ध रूप से वहां पर नजर आया है।

घटना पर क्या बोले एसपी ग्रामीण

वहीं एसपी ( ग्रामीण ) अखिलेश भदौरिया ने बताया कि बुजुर्ग दंपत्ति को सुबह के वक्त घायल अवस्था में लोगों ने प्लॉट में देखा था। इलाज के दौरान मुन्नालाल की मृत्यु हो गई है तथा वहीं गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग महिला का इलाज आगरा में चल रहा है । जानकारी में यह भी आया कि मृतक के दो बेटे एक हत्या के मामले में साल 2022 में जेल भी गए थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here