मनीला में दंपत्ति की गोली मारकर हत्या

Delhi Murder
Delhi Murder: जिम मालिक का सरेआम मर्डर! लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने ली जिम्मेदारी 

फगवाड़ा (सच कहूँ न्यूज)। फिलीपिंस के मनीला (Manila) में मूल रूप से पंजाब के एक दंपत्ति की पिछले शनिवार व रविवार की मध्यरात्रि अज्ञात हमलावर ने गोली मारकर हत्या कर दी। गोराया निवासी लखबीर सिंह ने बताया कि उनके छोटे भाई सुखविंदर सिंह (41) और उसकी पत्नी किरणदीप कौर (33) को मारे जाने की खबर उन्हें कल शाम मिली। लखबीर सिंह के अनुसार घर के सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि हमलावर घर में घुसते ही सुखविंदर पर तीन गोलियां चलाता है। सुखविंदर की मौके पर मौत हो जाती है। किरणदीप अपने पति की तरफ भागती आती है तो हमलावर उसे भी दो गोलियां मार देता है। उनकी भी मौके पर मौत हो जाती है।

यह भी पढ़ें:– सडक़ मार्गों पर साईनेज और मार्किंग जरूरी, उल्लंघन पर करेंं चालान

लखबीर सिंह के अनुसार सुखविंदर पिछले 19 वर्षों से मनीला में फाइनांस का कारोबार करता था और किरणदीप वहां पांच महीने पहले ही गई थीं। सुखविंदर गोराया के मेहसामपुर गांव से था और किरणदीप फगवाड़ा (Phagwara) के निकट चचरारी गांव से। दोनों गांवों में कल शाम यह खबर पहुंचते ही माहौल गमगीन हो गया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।