हैदराबाद (एजेंसी)। तेलंगाना के विकाराबाद में ऐसा हादसा हो गया जिससे एक दंपत्ति की जान पर बन गई। जानकारी के अनुसार ये दंपत्ति दशहरा की छ्ट्टी के बाद गांव से लौट रहा था, तभी उनके साथ ऐसा हादसा हुआ, जिससे उनकी जान पर बन आई। एक दंपत्ति को पेड़ पर चढ़कर अपनी जान को बचाया।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार देवनूर शिवा और उनकी पत्नी मोनिका वीरवार को अपने गांव दोर्नाला से कारर से शहर लौट रहे थे, तभी वह नागरम के पास एक नाले को पार कर रहे थे लेकिन नाले में अचानक पानी का तेज बहाव के कारण उनकी कार फंस गई। वीडियो में देखा जा सकता है कि पानी का बहाव इतना तेज था कि वहां खड़ा रहना खतरे से खाली नहीं था। ऐसे में दंपत्ति ने कार के ऊपर चढ़कर बाहर निकलना उचित समझा। और उन्होंने बिना समय गंवाए पेड़ पर चढ़कर अपनी जान बचाई। बाद में आस पास के लोगों ने दंपत्ति को रस्यियों की मदद से बाहर निकाल दिया।
Telangana: Car washed away in the stream, villagers rescue three passengers who saved themselves by climbing a tree. #HeavyRain #FlashFlood pic.twitter.com/m0JtLFqB7Q
— Ashish (@KP_Aashish) October 6, 2022
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।