शौचालय के डस्टबिन में नवजात बालिका प्रकरण में बड़ा खुलासा!

Hanumangarh News
शौचालय के डस्टबिन में नवजात बालिका प्रकरण में बड़ा खुलासा!

तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर उठा पर्दा, दंपति व बेटी गिरफ्तार

Newborn Girl in Toilet Dustbin: हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज़)। जंक्शन थाना पुलिस ने बस स्टैंड के आधुनिक महिला शौचालय में डस्टबीन के नीचे नवजात बालिका मिलने के प्रकरण का मंगलवार को पटाक्षेप करते हुए पति-पत्नी व बेटी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार तीनों आरोपी मूलत: बिहार के निवासी हैं जो वर्तमान में संगरिया की गुरुनानक बस्ती में रह रहे हैं। जंक्शन पुलिस थाना प्रभारी सतपाल बिश्नोई ने बताया कि 12 सितम्बर को सुबह करीब 7.30 बजे दूरभाष के जरिए पुलिस थाना में सूचना मिली कि जंक्शन बस स्टैंड प्रांगण में बने महिला शौचालय में डस्टबीन के पास एक नवजात शिशु (बालिका) कपड़े में लपेटे हुए जीवित अवस्था में मिली है जिसे कोई अज्ञात महिला छोड़कर गई है। Hanumangarh News

कार्रवाई में कांस्टेबल श्रवण कुमार की विशेष भूमिका रही | Hanumangarh News

रणजीत निवासी जंक्शन की रिपोर्ट पर बीएनएस की धारा 93 के तहत अभियोग दर्ज कर अनुसंधान एएसआई शिवनारायण के सुपुर्द किया। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान के निर्देशन में थाना स्तर पर टीम गठित की गई। टीम ने मानवीय आसूचना संकलन व तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर अज्ञात आरोपियों का पता लगाने में सफलता हासिल की।

मंगलवार को इस प्रकरण में मनीषा कुमारी (20) पुत्री सजीवराम निवासी वार्ड चार, डेउआ कुम्हारा बिशनपुर जिला सीतामढ़ी मणी चौक, बिहार हाल गुरुनानक बस्ती, संगरिया, मनीषा की माता मरनी देवी (40) व पिता सजीवराम को गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में एएसआई शिवनारायण, हैड कांस्टेबल नरेश कुमार, लायकसिंह व कांस्टेबल श्रवण कुमार शामिल रहे। इस कार्रवाई में कांस्टेबल श्रवण कुमार की विशेष भूमिका रही। आरोपियों से अनुसंधान किया जा रहा है। Hanumangarh News

Viral Video: घूंघट ओढ़े गांव की सरपंच ने आईएएस के सामने ऐसी फर्राटेदार इंग्लिश बोली कि आईएएस देखती रह…