नयी दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू कश्मीर के हंदवारा में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए सैन्यकर्मियों और एक पुलिसकर्मी को नमन करते हुए कहा है कि सारा देश इन बहादुर शहीदों के परिवारों के साथ खड़ा है और इनके बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। सिंह ने टि्वट संदेश में कहा, “ हंदवारा में हमारे बहादुर सैन्यकर्मियों और एक पुलिसकर्मी की मौत बेहद दुखद और पीड़ादायी है। उन्होंने आतंकवादियों के साथ मुकाबले में असाधारण साहस का परिचय दिया और देश सेवा में सर्वोच्च बलिदान दिया। हम उनकी वीरता और बलिदान को कभी नहीं भुला पायेंगे। ”
शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए उन्हाेंने एक अन्य टि्वट में लिखा, “ मेरी संवेदनाएं शहीदों के परिजनों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। देश इन बहादुर शहीदों के परिवारों के साथ खड़ा है।” शनिवार देर रात आतंकवादियों के साथ मुठभेड में सेना का एक कर्नल, एक मेजर और दो जवान तथा जम्मू कश्मीर पुलिस का एक उप निरीक्षक शहीद हो गये थे। इस मुठभेड़ में दो आंतकवादी भी ढेर हुए थे।