हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। जिले की गोगामेड़ी पुलिस (Gogamedi Police) ने अधेड़ उम्र के शख्स के कब्जे से अवैध देसी कट्टा (पिस्तौल) (Country made pistol) बरामद किया है। इस संबंध में गोगामेड़ी पुलिस थाना में आम्र्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार गोगामेड़ी पुलिस थाना के हैड कांस्टेबल राजेन्द्र कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम शाम को गश्त कर रही थी। गश्त करते हुए पुलिस टीम गोगामेड़ी में बस स्टैंड के पास पहुंची तो मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि एक व्यक्ति सात चक जीजीएम में तिराहा पर खड़ा है। उसके पास अवैध देसी कट्टा (पिस्तौल) है। इस पर पुलिस टीम सात चक जीजीएम तिराहा पर पहुंची तो एक व्यक्ति खड़ा दिखाई दिया। Hanumangarh News
उक्त व्यक्ति पुलिस टीम को देख भागने का प्रयास करने लगा। शक होने पर पुलिस ने उक्त शख्स को काबू किया तो उसकी पहचान सुभाष (40) पुत्र मांगेराम जाट निवासी चक सात जीजीएम गोगामेड़ी के रूप में हुई। तलाशी ली तो सुभाष की जेब में एक देसी कट्टा (पिस्तौल) मिला। पुलिस ने अवैध देसी कट्टा बरामद कर मौके से सुभाष जाट को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच एएसआई रणवीर सिंह को सौंपी गई है। कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम में हैड कांस्टेबल राजेन्द्र कुमार, कांस्टेबल विक्रम कुमार, रमेश कुमार, सतवीर व राजेन्द्र कुमार शामिल थे। Hanumangarh News
यह भी पढ़ें:– RPSC RAS Prelims Exam 2023: देरी से आए तो गिड़गिड़ाए, प्रवेश नहीं मिलने पर बिलबिलाए