देश को मिले 100 नए सैनिक स्कूल, पंजाब के खाते में आया ‘जीरो’

Country got 100 new Sainik Schools sachkahoon

रक्षा मंत्रालय ने राज्यों से मांगें थे आवेदन, पंजाब ने नहीं लिया भाग

  • हरियाणा में पहले ही दो सैनिक स्कूल, पांच और मिले

चंडीगढ़ (अशवनी चावला)। रक्षा मंत्रालय द्वारा देश भर में अगले शैक्षिणक सत्र 2022-23 से नए 100 सैनिक स्कूल बनाने की शुरूआत की जाएगी। इसमें विभिन्न राज्यों के पांच हजार से अधिक विद्यार्थी दाखिला लेते हुए अच्छी शिक्षा का लाभ लेंगे लेकिन बुरी खबर यह है कि इन 100 स्कूलों में से पंजाब के हिस्से कोई स्कूल नहीं आया। पंजाब में एक भी नया सैनिक स्कूल नहीं खुलने जा रहा, जिस कारण पंजाब के बच्चों को इसका कोई लाभ नहीं मिलने वाला है। यहां हरियाणा राज्य को पांच नए सैनिक स्कूल मिले हैं। हरियाणा में पहले ही दो सैनिक स्कूल थे और अब अगले शैक्षिणक सत्र से हरियाणा में स्कूलों की गिनती बढ़कर सात हजार की जा रही है। पंजाब में केवल एक ही सैनिक स्कूल कपूरथला में है।

जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार ने विभिन्न राज्यों में रक्षा मंत्रालय के नेतृत्व में सैनिक स्कूल चलाए जा रहे हैं। इन सैनिक स्कूलों में विद्यार्थी अच्छी शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं, साथ ही विद्यार्थियों की एनडीए की तैयारी भी करवाई जाती है। 12वीं की परीक्षा बाद बड़ी संख्या में विद्यार्थी एनडीए परीक्षा पास कर देश की सेना में उच्च पदों पर तैनात होते हैं। रक्षा मंत्रालय अधीन चल रहे स्कूलों की गिनती कम होने के कारण पिछले साल ही रक्षा विभाग ने प्राईवेट पार्टनरशिप के तहत 100 और स्कूलों खोलने का ऐलान किया था। राज्यों के इसके लिए अप्लाई करना था लेकिन पंजाब सरकार ने अप्लाई नहीं किया।

रक्षा मंत्रालय द्वारा देश भर से प्राप्त आवेदनों के अनुसार स्कूलों का ऐलान कर दिया गया है। इनमें उत्तरी भारत में हरियाणा को पांच, हिमाचल प्रदेश को दो, राजस्थान को 9 और उत्तर प्रदेश को पांच स्कूल मिले हैं। इसी तरह सभी की अपेक्षा ज्यादा सैनिक स्कूल केरला को 28 मिले हैं। पंजाब सरकार ने इन नए 100 स्कूलों के लिए भाग ही नहीं लिया, जिस कारण पंजाब को एक भी सैनिक स्कूल नहीं मिला है।

दो नये स्कूलों का ऐलान करता आया ऐ पंजाब

पंजाब सरकार पिछले 3-4 वर्षों से पंजाब में दो नए सैनिक स्कूलों को खोलने का ऐलान करता रहा है। गुरदासपुर में तो रक्षा मंत्रालय ने सैनिक स्कूल को खोलने संबंधी मंजूरी तक दे चुका है लेकिन पंजाब सरकार की ढीली कारगुजारी के चलते अब तक गुरदासपुर में सैनिक स्कूल को लेकर आवश्यक कागजी कार्रवाई मुकम्मल नहीं हो पाई। वित्त मंत्री मनप्रीत बादल ने भटिंडा में भी एक सैनिक स्कूल खोलने संबंधी ऐलान किया है लेकिन केवल पत्र लिखने की सिवाय कुछ नहीं किया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।