भाजपा ने बनाये मतगणना प्रभारी

Counting Incharge BJP

सभी जिलों में मतगणना प्रभारी बनाये हैं | Counting Incharge BJP

जयपुर (एजेंसी)। राजस्थान की पंद्रहवीं विधानसभा चुनाव की मतगणना के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सभी जिलों में मतगणना प्रभारी (Counting Incharge BJP) बनाये हैं। भाजपा प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा ने बताया कि पार्टी ने मंगलवार को मतगणना के लिए प्रदेश के सभी जिलों में मतगणना प्रभारी मनोनीत किये है। उन्होंने बताया कि सभी मतगणना प्रभारी आज अपने-अपने जिलों में पहुंचकर सभी मतगणना एजेन्टों को दिशा-निर्दश देंगे एवं सभी मतगणना एजेन्ट मतगणना से दो घण्टे पूर्व मतगणना स्थल पर पहुंच जायेंगे।

इनमें जयपुर में रामचरण बोहरा, अजमेर में शिवशंकर हेड़ा, नागौर में सी आर चौधरी, टोंक में यूनुस खान, जोधपुर में गजेन्द्र सिंह शेखावत, झालावाड़ में वीरमदेव सिंह जैसास, उदयपुर में गुलाबचन्द कटारिया, बीकानेर में अर्जुनराम मेघवाल को मतगणना प्रभारी बनाया गया हैं। इसी तरह अन्य जगहों पर भी मतगणना प्रभारी बनाये गये हैं।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।