पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज, जांच में जुटी पुलिस टीम
भिवानी (सच कहूँ/इन्द्रवेश)। भिवानी में एक नगर पार्षद के पति के फेसबुक अकाउंट को हैक कर ऑनलाइन हथियार बेचने की पोस्ट डाली जाने का मामला सामने आया है। पार्षद पति ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने फेसबुक आईडी पर लिखे गए मामले की जांच शुरू कर दी।
भिवानी के एक वार्ड की पार्षद कविता यादव के पति कर्मबीर की फेसबुक आईडी किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा हैक कर ली गई तथा उसके बाद उनकी आईडी पर हथियार खरीदने के विज्ञापन दे दिए। उसमें लिख दिया कि अगर किसी को हथियार खरीदने हैं तो उस मोबाइल नंबर पर संपर्क करें। पार्षद पति कर्मबीर ने बताया कि मामले के बारे उन्हें जानकारी लोगों से मिली। उन्होंने देखा तो उनकी फेसबुक आईडी पर किसी ने हथियार खरीदने की बात लिखी हुई थी। उन्होंने बताया कि उनकी आईडी पर लिखा गया था कि रिवाल्वर व कट्टे खरीदने है तो मोबाइल पर संपर्क करें।
आईडी पर मोबाइल नंबर लिखे गए हैं। मोबाइल नंबर भी अलवर में किसी का दिया गया है। कर्मबीर का कहना है कि चुनाव आने वाले हैं, उनका परिवार हर बार चुनाव लड़ता है तथा हो सकता है किसी ने उनकी छवि खराब करने के लिए ऐसा किया हो। उन्होंने बताया कि दीवाली की यह घटना है, लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तार नहीं किया गया है। वहीं मामले बारे औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस ने मामले को दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी रणवीर शेखवात ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस मामले की जांच चल रही है। पुलिस की एक टीम को अलवर भेजा जाएगा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।