सभासदों ने स्वयं हस्ताक्षरित शिकायती-पत्र डीएम शामली को सौंपा
- नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी पर हठधर्मिता व अभद्रता के लगाए आरोप | Kairana News
कैराना (सच कहूँ न्यूज)। नगर पंचायत थानाभवन के सभासदों ने अधिशासी अधिकारी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने कैराना पहुंचे डीएम शामली (DM Shamli) को शिकायती-पत्र सौंपकर ईओ थानाभवन पर मेला गुगाल के लिए आहूत बोर्ड बैठक में हठधर्मिता तथा अभद्र व्यवहार किये जाने का आरोप लगाया है। सभासदों ने डीएम से ईओ के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही किये जाने की मांग की है। Kairana News
शनिवार को नगर पंचायत थानाभवन के सभासद नपं अध्यक्षा के पति हाजी जमशेद के नेतृत्व में कैराना तहसील मुख्यालय पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने एक शिकायती-पत्र सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रहे डीएम शामली रवींद्र सिंह को सौंपा। बताया कि विगत एक सितंबर 2023 को मेला गुगाल के उपलक्ष्य में थानाभवन नगर पंचायत के सभागार में नपं अध्यक्षा मुशायदा की अध्यक्षता में बोर्ड बैठक आयोजित की जा रही थी, जिसमें नगर पंचायत ईओ व समस्त सभासद मौजूद थे। बोर्ड बैठक में आगामी मेला गुगाल को उसकी समिति द्वारा भरवाए जाने पर सहमति बनी, जिसे नगर पंचायत अध्यक्षा समेत समस्त सभासदों ने स्वीकार कर लिया। Kairana News
आरोप है कि बोर्ड बैठक में मौजूद ईओ ने नपं अध्यक्षा एवं सभासदों के साथ में अभद्र व्यवहार करते हुए मेला गुगाल को जबरदस्ती से ठेके पर भरवाए जाने की हठधर्मिता की। ईओ ने बोर्ड बैठक का खंडन करते हुए आगामी मेला गुगाल ठेके पर ही भरवाए जाने की धमकी दी। आरोप है कि ईओ का व्यवहार सही नही है तथा मेला गुगाल के जरिए लोगो की भावनाओं को ठेस पहुंचाई जा रही है। नपं अध्यक्षा एवं सभासदों ने अधिशासी अधिकारी पर हठधर्मिता व विकास कार्यों में बाधा उत्पन्न करने का आरोप लगाया है। उन्होंने डीएम से ईओ से जवाब-तलब करके वैधानिक कार्यवाही किये जाने की मांग की है। शिकायती-पत्र पर नपं अध्यक्षा मुशायदा, राजवीर सिंह, इरम, मंजू, अर्चना सैनी, अंशुल गर्ग, अनीता, सुशील कुमार, महबूब, दीपांशु कुमार, मुनेश देवी, बॉबी, परवीन बेगम, दिनेश कुमार आदि के हस्ताक्षर अंकित है।
यह भी पढ़ें:– अजीमगढ़ मोहल्ले में पुरानी रंजिश के चलते की युवक की हत्या