रंगदारी मांगने व जानलेवा हमले के आरोप में सभासद पति गिरफ्तार

Kairana
Kairana: रंगदारी मांगने व जानलेवा हमले के आरोप में सभासद पति गिरफ्तार

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana Crime News: रंगदारी मांगने व जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस ने सभासद पति को गिरफ्तार करके जेल भेजा है। पकड़े गए आरोपी के कब्जे से अवैध तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। विगत रविवार को मुर्शीदा निवासी मोहल्ला आर्यपुरी कस्बा कैराना ने स्थानीय कोतवाली पर मोहल्ले के ही इनाम उर्फ धुरी व निजाम निवासी मोहल्ला गुज्जरवाड़ा कस्बा देवबंद के खिलाफ मस्जिद से नमाज पढ़कर लौट रहे उसके पुत्र अनस से रंगदारी मांगने, गाली-गलौच व जानलेवा हमला करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था। Kairana

एसपी शामली रामसेवक गौतम ने मामले में कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे। सोमवार को कोतवाली पुलिस ने मामले में नामजद इनाम उर्फ धुरी निवासी मोहल्ला आर्यपुरी को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 12 बोर का एक तमंचा व जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी का चालान करके उसे जेल भेज दिया है। जेल भेजा गया आरोपी नगरपालिका के वार्ड संख्या-28 से महिला सभासद का पति बताया गया है। Kairana

यह भी पढ़ें:– विद्युत टीम के साथ मारपीट के मामले में पिता-पुत्र समेत पांच के खिलाफ मुकदमा