Costly food Item: आपने ये तो सुना ही होगा कि कुछ लोग हठीले होते हैं, वो जैसे होते हैं वैसे ही रहते हैं, उनके व्यवहार में ऊंच-नीच कुछ नहीं होती। थोड़ा बहुत उन्नीस-बीस का फर्क आ जाए तो हो सकता है लेकिन वो हमेशा ही एक जैसे रहते हैं।
इसी प्रकार खाने वाली कुछ खास चीजें होती हैं जो इतनी महंगी होती हैं कि किसी किसी के तो सामर्थ्य से भी बाहर होती हैं। इन चीजों में भी हठीलापन होता है, ये कहना कोई गलत नहीं होगा। क्योंकि ये हमेशा ही महंगी होती हैं, महंगी ही रहती हैं। इन चीजों की कीमतें हमेशा आसमान छूती हैं, कीमतें लाखों में होती हैं। आइये जानते हैं उन चीजों के बारे में, जो हैं तो बहुत ही फायदेमंद लेकिन हैं बहुत ही महंगी।
केसर : ये एक ऐसी चीज है जिसको खरीदने से पहले आप सोचेंगे कि इतनी कीमत में तो सोना ही खरीद लिया जाए तो बेहतर होगा। हम बात कर रहे हैं कश्मीरी केसर की, जिसकी मूल्य बाजार में 3 लाख रुपये किलो से भी अधिक होता है। लेकिन खाने वाले इसे भी खाते हैं पर गरीब की पहुंंच से दूर होती है।
हॉप शूट : बता दें कि यह एक प्रकार का फल नहीं बल्कि इसकी गिनती सब्जियों में की जाती है, जोकि लाख रुपये प्रति किलोग्राम मूल्य तक की हो सकती है। पर आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसे उगाना और काटना नाको चने चबाने के समान होता है। यही वजह होती है इसकी महंगा होने की और बाजार में इसकी उपलब्धता भी काफी कम होती है, बाजार में बहुत ही कम देखने को मिल सकती है।