बीमारियां फै लने का खतरा
बठिंडा/संगत मंडी (मनजीत नरूआणा)। संगत मंडी के मुख्य बाजार सहित वार्डाें में पिछले एक सप्ताह से दो -दो फुट जमा बरसात व सीवरेज का दूषित पानी मंडी निवासियों के लिए जी का जंजाल बना हुआ है। आखिर गतदिवस मंडी वासियों के सब्र का बांध उस समय टूट गया जब उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष मुनीश कुमार टिंकू के नेतृत्व में मुख्य बाजार को बंद कर बस स्टैंड का घेराव करते सड़क पर धरना लगा दिया। मंडी निवासियों ने सीवरेज बोर्ड व नगर कौंसिल के अधिकारियों विरुद्ध जमकर नारेबाजी की गई। एकत्रित की जानकारी अनुसार पिछले एक सप्ताह से संगत मंडी का मुख्य बाजार व वार्ड बरसात व सीवरेज के गंदे पानी के साथ भरे हुए हैं।
जमा पानी के कारण मंडी निवासियों को जहां बीमारियां लगने का अंदेशा बना हुआ था वहीं बाजार में भरे पानी कारण दुकानों पर कोई ग्राहक भी नहीं आ रहा था, जिस कारण दुकानदार दुकानों फुर्सत में बैठ कर शाम को घरों को चले जाते थे। आज समुह मंडी निवासियों ने भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष मुनीश कुमार टिंकू, पूर्व अध्यक्ष रकेश कुमार केशी व चिमन लाल के नेतृत्व नीचे पानी की निकासी के लिए नगर कौंसिल के आधिकारियों को मुलाकात की परंतु नगर कौंसिल के अधिकारियों द्वारा मंडी निवासियों को बाजार में से पानी बाहर निकालने के लिए कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया गया, जिस कारण मंडी निवासियों की तरफ से रोष में आते बस स्टैंड का घेराव करते सड़क पर धरना लगा दिया।
संगत मंडी का पूरा रहा बाजार बन्द
सीवरेज बोर्ड के एसडीओ व जेई मनिन्दर सिंह ने कहा, मंडी से दूषित पानी बाहर निकालने की जिम्मेवारी हमारी नहीं
लोगों में बढ़ रहा रहा दोपहर तक धरनाकारियों के पास प्रशासन का कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचने से आखिर दोपहर के बाद सीवरेज बोर्ड के एसडीओ व जेई मनिन्दर सिंह धरनाकारियों के पास पहुुंचे, जिन्होंने धरनाकारियों को लिखित तौर पर दे दिया कि मंडी के बाजार में से पानी बाहर निकालना की उनकी कोई जिम्मेदारी नहीं है।
इसी तरह ही नगर कौंसिल के इंस्पेक्टर द्वारा भी लिखित तौर पर दिया गया कि मंडी के बाजार में से पानी बाहर निकालने के लिए वह भी जिम्मेदार नहीं हैं। जब दोनों विभागों की तरफ से मंडी निवासियों को पक्के तौर पर मंडी में से पानी बाहर न निकालने के लिए लिख कर दे दिया तो मंडी निवासियों ने बठिंडा के डिप्टी कमिशनर दीपरवा लाकरा के पास पहुंचे , जिसने मंडी निवासियों को आज शाम तक मंडी के बाजार में से पानी बाहर निकाल कर दिए विश्वास के बाद धरने को एक बार समाप्त कर दिया।