- शहर के घरों व दुकानों में दो दिनों का करीब 56 टन कचरा हुआ इकट्ठा
- पैट्रोल पंपों का 25 लाख रुपए का बिल बकाया
अबोहर। (सच कहूँ/सुधीर अरोड़ा) जहां एक ओर जिला उपायुक्त के निर्देशों पर नया वर्ष स्वचछता के साथ मनाने के लिए पूरे जिले भर को साफ सुथरा बनाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। जिसकी शुरुआत उनके द्वारा खुद झाडू लगाकर की गई है। वहीं दूसरी ओर अबोहर शहर में पिछले दो दिनों से निगम के टिप्पर न चलने से शहर की सफाई व्यवस्था चरमरा गई है। अब तक पिछले दो दिनो में करीब 56 टन कचरा घरों और बाजारों में इकट्ठा हो गया है। जिसका मुख्य कारण पिछले तीन माह से उक्त टिप्परों को डीजल बिल पास न होना बताया जा रहा है। मंगलवार और बुधवार नगर निगम के 25 टिप्पर और अन्य ट्रालियां आदि निगम में ही खड़ी रही जिससे आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पडा।
यह भी पढ़ें:– पंजाब में एक पिस्तौल सहित दो लुटेरे गिरफ्तार
इस बारे में प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर निगम अबोहर की ओर से शहर के घरों, दुकानों व बड़े व्यापारिक संस्थानों का कचरा एकत्रित करने के लिए 2 दर्जन टिप्पर लगाए गए हैं। जो एक दिन में शहर से करीब 28 टन कचरा उठाते हैं। इसके अलावा ट्रैक्टर-ट्रालियों, जेसीबी और सीवर मशीनों को पैट्रोल मिलना बंद हो गया है। क्योंकि पैट्रोल पंप का 25 लाख रुपए का बिल बकाया है। जिसके कारण नगर निगम के टिप्परों का संचालन रद्द हो गया और सीवर साफ करने वाली मशीनें व जेसीबी आदि भी जहां की तहां ठप्प हो गई हैं। नगर निगम द्वारा होटलों, पैलेसों आदि से कचरा उठाने के लिए अलग से व्यवस्था की गई है। जबकि टिप्परों को डीजल न मिलने की समस्या का भी शीघ्र ही हल हो जाएगा।
शहर में जल्द सुचारु हो जाएगी सफाई व्यवस्था: डॉ. दुग्गल
निगम कमिश्रर कम जिला उपायुक्त डॉ. सेनू दुग्गल ने बताया कि कुछ अन्य कार्यों के चलते अबोहर नगर निगम के बिल मंजूर नहीं हो सके। जिनकी फाइल आज उनके पास पहुंच चकी है और चौबीस घंटों में ही इन्हें मंजूर करके बिलों की अदायगी करते हुए शहर में टिप्पर चलने शुरु हो जाएंगे
जल्दी दिखेंगे सड़कों पर टिप्पर : ठठई
इस बारे में निगम के मेयर विमल ठठई से बात करने पर उन्होंने बताया कि टिप्परों के पिछले तीन माह के बिलों को हस्ताक्षर के लिए जिला उपायुक्त कम निगम कमीशनर के पास भेजे गए हैं जो कि उनके पास पैडिंग पडे हैं। जैसे यह बिल पास होकर आएंगे फिर से टिप्परों द्वारा शहर में सफाई व्यवस्था को सुचारु कर दिया जाएगा।
टिप्परों का न चल पाना शर्मनाक : कलानी
रोष जताते हुए शहर के प्रसिद्ध व्यवसायी राकेश कलानी ने कहा कि शहर में दो दिनों तक कचरा न उठाना निगम के लिए अच्छी बात नहीं है क्योंकि निगम द्वारा शहर के हर घर और दुकान से कचरा प्रबंधन के लिए वसूली की जाती है जिसका खर्च इन साधनों के डीजल पर क्यों नहीं खर्च किया जाता। राकेश कलानी ने निगम अधिकारियों से मांग की है कि शहर के टैक्सों से एकत्र होने वाली राशी का विवरण सार्वजनिक किया जाना चाहिए ताकि लोगों को अपने दिए गए टैक्सों के सही इस्तेमाल होने पूरी जानकारी मिल सके।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।