जीएसीएस की बैठक में 600 निजी कंपनियों के प्रतिनिधियों ने लिया बैठक में हिस्सा
गुरुग्राम (सच कहूँ न्यूज)। देश में छाई आर्थिक मंदी से निपटने के लिए (financial crisis) कारपोरेट जगत सामने आना शुरू कर दिया है। इसी को लेकर यहां एक होटल में जीएसीएस (ग्लोबल एशोसिएशन फॉर कॉरपोरेट सर्विसेज) के त्तवाधान में करीब 600 निजी कंपनियों के प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में नो प्लास्टिक, इंफ्रास्ट्रक्चर, जल संचय, आर्थिक मंदी, और उद्योगिक चुनौतियां जैसे ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा की गई। यहां जानकारी दी गई कि जहां सरकार 2022 तक के चुनौतियों पर काम कर रही है, वहीं जीएसीएस अगले दशक की चुनौतियों से निपटने में एक बहुत बड़ा माध्यम बन रहा है।
आपस में सांझा करें और देश में व्यवसाय को बढ़ावा दें (financial crisis)
अशोक कुमार ने कहा कि यह संगठन पेशेवर कर्मचारियों के अनुभवों को सांझा कर सरकार के महत्वपूर्ण योजनाओं जैसे स्मार्ट सिटी, हाइवेज, एयरवेज, स्किल इंडिया जैसे महत्वपूर्ण योजनाओं में बड़ा बदलाव लाने की कवायद कर रहा है। ग्लोबल चुनौतियों के देखते हुए आज जरूरत है कि सारी कंपनियां अपने अनुभवों और जानकारियों को आपस में सांझा करें और देश में व्यवसाय को बढ़ावा दें। इस बैठक में आए विभिन्न कंपनियों के बिजनेस लीडर ने हम से बात करते हुए नो प्लास्टिक जैसे मुद्दों पर राय रखी। इस बैठक में रियल स्टेट और साइबर क्राइम से जुड़े एक्सपर्ट भी हिस्सा लेने आए थे।
- उन्होंने कहा कि देश में रियल स्टेट की हालत जल्द से जल्द सुधरेगी।
- साथ ही साइबर एक्सपर्ट ने लोगों से अपील किया
- आजकल आए दिन डाटा से संबंधित मामले सामने आ रहे हैं।
- ऐसे में लोगों को ज्यादा से ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।