कोरोना: विश्व में 64774 की मौत, दुनिया में 12.03 लाख संक्रमित

Coronavirus

विश्वभर में अब तक 2.47 लाख लोग इस वायरस से ठीक हुए

बीजिंग/ जेनेवा (एजेंसी)। International News in Hindi Today Headlines: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है और अब विश्व के अधिकतर देशों (205 देशों और क्षेत्रों) में फैल चुके इस संक्रमण के कारण 64774 लोगों की मौत हो चुकी है तथा 12.03 लाख लोग इससे संक्रमित हुए हैं, जबकि विश्वभर में अब तक 2.47 लाख लोग इस वायरस से ठीक हुए हैं। कोरोना वायरस से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित यूरोपीय देश इटली में इस महामारी के कारण 15362 लोगों की मौत हुई है, जबकि 124632 लोग इससे संक्रमित हुए हैं। इस संक्रमण से दुनिया भर में सबसे अधिक लोगों की मृत्यु इटली में हुई है।

चीन में अब तक 82574 लोग इससे संक्रमित

इस वैश्विक महामारी के केंद्र चीन में अब तक 82574 लोग इससे संक्रमित हुए हैं, जबकि 3333 लोगों की मृत्यु हुई है। इस वायरस को लेकर तैयार की गयी एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन में हुई मौत के 80 प्रतिशत मामले 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के थे।

मेरिका में यह महामारी विकराल रूप ले चुकी है

विश्व की महाशक्ति माने-जाने वाले अमेरिका में यह महामारी विकराल रूप ले चुकी है। यहां पर अब तक 312076 लोग इससे संक्रमित हुए हैं जिनमें से 8499 लोगों की मौत हुई है। वहीं स्पेन इस संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित होने वाले देशों की सूची में अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर है। यहां अब तक 126168 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं, जबकि 11947 लोगों की इसके कारण मृत्यु हो चुकी है।

जर्मनी में कोरोना से 96092 लोग संक्रमित

  • जर्मनी में कोरोना से 96092 लोग संक्रमित हुए हैं और 1,444 लोगों की मौत हई है।
  • फ्रांस में 90848 लोग इससे संक्रमित हुए हैं, जबकि 7574 लोगों ने इसके कारण जान गंवाई है।
  • ब्रिटेन में 42479 लोग इससे संक्रमित हुए हैं और 4320 लोगों की इसके कारण मृत्यु हुई है।
  • ईरान में 55743 लोग इससे संक्रमित हुए हैं, जबकि 3452 लोगों की इसके कारण मौत हुई है।

पाकिस्तान में कोरोना से अब तक 42 की मौत, 2835 संक्रमित

पाकिस्तान में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढता जा रहा है और रविवार को यहां संक्रमितों की संख्या 2835 और मरने वालों की 42 पहुंच गई। पाकिस्तान का पंजाब प्रांत कोविड -19 से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। यहां 1134 संक्रमित और 11 की मृत्यु हुई है। पाकिस्तान के लिए फिलहाल सकून की बात यह है कि कुल कोरोना संक्रमितों के महज डेढ़ प्रतिशत लोगों की मौत हुई है।

  • सिंध प्रांत में कोरोना से सबसे अधिक 14 मौतें हुई हैं।
  • यहां संक्रमित 840 हैं।
  • खैबर पख्तूनख्वा में 372 पीडित और 13 की मृत्यु हुई है।
  • बलूचिस्तान में 186 संक्रमित और एक की जान गई है।
  • गिलगित बाल्टिस्तान में 206 संक्रमित और तीन मौतें हुई हैं।
  • वहीं राजधानी इस्लामाबाद में 75 और पाक के कब्जे वाले कश्मीर में 12 मरीज हैं।

थाईलैंड में कोरोना के 102 नए मामले, तीन की मौत

थाईलैंड में कोरोना वायरस (कोविड-19) के 102 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,169 हो गई है तथा तीन लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 23 हो गयी है। राष्ट्रीय कोविड-19 प्रतिक्रिया केंद्र के प्रवक्ता ताविसीन विसानुयोथिन ने रविवार को बताया कि संक्रमण के 102 नए मामले दर्ज किए गए हैं तथा तीन और लोगों की मौत हो गई है। थाईलैंड में प्रकोप की शुरूआत के बाद से अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,169 हो गयी है और मरने वालों की संख्या 23 पर पहुंच गयी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।