कोरोना: विश्व बैंक देगा 12 अरब डॉलर तक का शुरूआती पैकेज

World Bank

Coronavirus | चीन के बाहर कोरोना संक्रमितों की संख्या 10 हजार के पार: डब्ल्यूएचओ

मॉस्को (एजेंसी)। चीन के बाहर नोवेल (Coronavirus)कोरोना वायरस संक्रमण के 1,700 से अधिक नए मामले दर्ज किए गए हैं जिसके साथ ही संक्रमित लोगों की कुल संख्या 10,000 से अधिक हो गयी है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कोरोना वायरस पर अपनी स्थिति रिपोर्ट में कहा कि चीन के बाहर 72 देशों में कोरोना वायरस के संक्रमण के 1792 नए मामले की पुष्टि की गयी है जिससे संक्रमितों की कुल संख्या 10566 हो गयी है।

चीन के बाहर कोरोना

  • चीन के बाहर कोरोना से मरने वालों की संख्या 177 हो गयी है।

इस वायरस से संक्रमित होने के कारण चीन में 2981, दक्षिण कोरिया में 31, ईरान में 77, इटली में 52, जापान में छह, फ्रांस में चार, स्पेन में एक और अमेरिका में छह लोगों की मौत हो गयी है। वहीं विश्व बैंक ने कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ से निपटने में सदस्य देशों की मदद के लिए 12 अरब डॉलर तक का शुरूआती पैकेज मुहैया कराने की घोषणा की है।

गरीब देशों में स्वास्थ्य प्रणाली कमजोर है वहाँ विशेष रूप से ध्यान

विश्व बैंक ने मंगलवार को एक बयान जारी कर कहा, ‘कोविड-19 दुनिया के 60 से अधिक देशों में पहुंच गया है जिसके कारण विश्व बैंक समूह वैश्विक महामारी (Coronavirus)के स्वास्थ्य और आर्थिक प्रभावों का सामना कर रहे देशों की सहायता के लिए तत्काल सहायता के रूप में 12 अरब डॉलर तक का प्रारंभिक पैकेज उपलब्ध करा रहा है।

इससे पहले आईएमएफ की प्रबंध निदेशक क्रिस्टीना जॉजीर्वा और विश्व बैंक के अध्यक्ष डेविस मालपस ने एक संयुक्त बयान में कहा था, आईएमएफ और विश्व बैंक समूह कोविड-19 वायरस से उत्पन्न मानव विपत्ति और आर्थिक चुनौतियों से निपटने में सदस्य देशों की मदद के लिए तैयार है। हम अंतरराष्ट्रीय संस्थानों और राष्ट्रीय सरकारों के साथ सतत संपर्क में हैं। जिन गरीब देशों में स्वास्थ्य प्रणाली कमजोर है वहाँ हम विशेष रूप से ध्यान दे रहे हैं।

दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 33

  • दक्षिण कोरिया ने बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 142 नए मामलों की पुष्टि की।
  • बीमारी से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 5328 हो गयी है।
  • कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 142 हुई।
  • दो और लोगों की मौत होने के बाद मृतकों की कुल संख्या 33 हो गयी है।
  • वायरस का संक्रमण पिछले 13 दिन में बढ़ा है।
  • 19 फरवरी से दो मार्च के बीच 4304 नए मामले सामने आए हैं।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।