अच्छी खबर: देश में बन रही है कोरोना की वैक्सीन, परीक्षण जल्द

Coronavirus

Coronavirus Vaccine | कंपनी का दावा है कि यह वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित

नई दिल्ली। कोरोना वायरस से लड़ने के लिए देश में भी वैक्सीन तैयार की जा रही है। ताकि देश के लोगों को इस भयावह बीमारी से बचाया जा सके। इस वैक्सीन की खास बात ये है कि आप इसे इंजेक्शन के जरिए अपने शरीर में नहीं लगाएंगे। न ही इसे पोलियो ड्रॉप की तरह पीना होगा। इसे नाक के जरिए दी जाएगी। इस वैक्सीन का पूरा नाम है कोरोफ्लू: वन ड्रॉप कोविड-19 नेसल वैक्सीन। कंपनी का दावा है कि यह वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्ष्ज्ञित है। क्योंकि इससे पहले भी फ्लू के लिए बनाई गई दवाइयां सुरक्षित थी। भारत बायोटेक ने यूनिवर्सिटी आॅफ विस्कॉन्सिन-मैडिसन और फ्लूजेन कंपनी के साथ समझौता किया है। इन तीनों के वैज्ञानिकों मिलकर ये वैक्सीन को विकसित कर रहे हैं। कोरोफ्लू विश्व विख्यात फ्लू की दवाई एम2एसआर के बेस पर बनाई जा रही है।

  • इसे योशिहिरो कावाओका और गैब्रिएल न्यूमैन ने मिलकर नाया था।
  • एम2एसआर इनफ्लूएंजा बीमारी की एक ताकतवर दवा है।
  • जब यह दवा शरीर में जाती है तो वह तत्काल शरीर में फ्लू के खिलाफ लड़ने के लिए एंटीबॉडीज बनाती है।
  • इस बार योशिहिरो कावाओका ने एम2एसआर दवा के अंदर कोरोना वायरस कोविड-19 का जीन सीक्वेंस मिला दिया है।
  • भारत बायोटेक की बिजनेस डेवलपमेंट हेड डॉ. रैशेस एला ने बतायाकि हम भारत में इस वैक्सीन का उत्पादन करेंगे।
  • उनका क्लीनिकल ट्रायल करेंगे। फिर यहीं से 300 मिलियन डोज बनाएंगे।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।